धीर राजपूत/फिरोजाबाद. नवरात्रों के चलते हर जगह अलग-अलग तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं गरबा और डांडिया के लिए महिलाएं चूड़ियों की खूब खरीदारी कर रही हैं. फिरोजाबाद में चूड़ी मार्केट में अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी चूड़ियां खूब बिक रही है और महिलाएं यहां से अलग-अलग डिजाइन की फैंसी चूड़ियां खरीद कर ले जा रही है. जिन्हें नवरात्रों में महिलाएं पहन रही हैं. दुकानदार की माने है तो महिलाओं के ड्रेस के रंग की चूड़ियां इस मार्केट में खूब बिक रही है.फिरोजाबाद की बोहरान गली में जयशंकर बैंगल स्टोर के नाम से फैंसी चूड़ियों की दुकान करने वाले व्यापारी अमित बंसल ने बताया कि नवरात्रों में महिलाओं के लिए कई तरह की फैंसी चूड़ियां मार्केट में मौजूद है. जिनमें चूड़ा, मेटल और कुंदन समेत सैकड़ो नई डिजाइन की चूड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही है. महिलाएं नवरात्रों में गरबा कार्यक्रमों को पहनने के लिए अपनी ड्रेस के अनुसार रंगों की चूड़ियां खरीद रही है. इन चूड़ियों की कीमत 200 रुपये से लेकर 800 रुपये तक है. वहीं यह चूड़ियां फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में मौजूद हैं और यहां खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से महिलाएं आ रही हैं.कई राज्यों से हो रही है डिमांडचूड़ी व्यापारी अमित बंसल ने बताया कि उनके यहां फुटकर एवं थोक में चूड़ी का माल बेचा जाता है. नवरात्रों में गरबा डांडिया के लिए हिमाचल, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों से अलग-अलग डिजाइन की चूड़ियों की डिमांड हो रही है. जिनमें महिलाएं मेटल और कुंदन समेत चूड़ा की ज्यादा डिमांड कर रही हैं. नवरात्रों में चूड़ी की मार्केट में रौनक छाई हुई है और महिलाएं यूपी समेत अन्य राज्यों से भी चूड़ियां खरीदने के लिए आ रही है..FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:58 IST
Source link
आज का वृषभ राशिफल : शानदार रहेगा दिन, यहां पैसा लगाना सबसे सेफ, ये उपाय बनाएगा बिगड़े काम – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 20, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 20 November 2025 : आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण…

