Uttar Pradesh

नवरात्रि में इस शहर की हुई चांदी, पूरे देश में सप्लाई की जा रही है डिजाइनर चुड़ियां



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. नवरात्रों के चलते हर जगह अलग-अलग तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं गरबा और डांडिया के लिए महिलाएं चूड़ियों की खूब खरीदारी कर रही हैं. फिरोजाबाद में चूड़ी मार्केट में अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी चूड़ियां खूब बिक रही है और महिलाएं यहां से अलग-अलग डिजाइन की फैंसी चूड़ियां खरीद कर ले जा रही है. जिन्हें नवरात्रों में महिलाएं पहन रही हैं. दुकानदार की माने है तो महिलाओं के ड्रेस के रंग की चूड़ियां इस मार्केट में खूब बिक रही है.फिरोजाबाद की बोहरान गली में जयशंकर बैंगल स्टोर के नाम से फैंसी चूड़ियों की दुकान करने वाले व्यापारी अमित बंसल ने बताया कि नवरात्रों में महिलाओं के लिए कई तरह की फैंसी चूड़ियां मार्केट में मौजूद है. जिनमें चूड़ा, मेटल और कुंदन समेत सैकड़ो नई डिजाइन की चूड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही है. महिलाएं नवरात्रों में गरबा कार्यक्रमों को पहनने के लिए अपनी ड्रेस के अनुसार रंगों की चूड़ियां खरीद रही है. इन चूड़ियों की कीमत 200 रुपये से लेकर 800 रुपये तक है. वहीं यह चूड़ियां फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में मौजूद हैं और यहां खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से महिलाएं आ रही हैं.कई राज्यों से हो रही है डिमांडचूड़ी व्यापारी अमित बंसल ने बताया कि उनके यहां फुटकर एवं थोक में चूड़ी का माल बेचा जाता है. नवरात्रों में गरबा डांडिया के लिए हिमाचल, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों से अलग-अलग डिजाइन की चूड़ियों की डिमांड हो रही है. जिनमें महिलाएं मेटल और कुंदन समेत चूड़ा की ज्यादा डिमांड कर रही हैं. नवरात्रों में चूड़ी की मार्केट में रौनक छाई हुई है और महिलाएं यूपी समेत अन्य राज्यों से भी चूड़ियां खरीदने के लिए आ रही है..FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:58 IST



Source link

You Missed

29,000 'Aspirational Toilets' to be built across States under Swachh Bharat Mission-Urban 2.0
Top StoriesNov 20, 2025

29,000 ‘आशाओं के शौचालय’ राज्यों में स्वच्छ भारत mission-urban 2.0 के तहत बनाए जाएंगे।

अशिक्षित शौचालयों को छोड़कर, इन शौचालयों में स्मार्ट विशेषताएं, उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन, सुलभ-शामिल ढांचा, लिंग-निष्पक्ष, बच्चों के…

BJP's social media cell targeting me because I took stringent measures to curb corruption: Himachal CM Sukhu
Top StoriesNov 20, 2025

भाजपा की सोशल मीडिया इकाई मुझ पर हमला कर रही है क्योंकि मैं भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा की सोशल मीडिया…

Scroll to Top