सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : नवरात्रि का पर्व चल रहा है और मां भगवती की आराधना के लिए जातक अलग-अलग तरीके के उपाय कर रहे हैं. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कही जागरण हो रहा है. तो कहीं रामलीला का मंचन हो रहा है . वहीं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला का मंचन हो रहा है. जिसमें फिल्म जगत के मशहूर कलाकार भगवान राम की लीला के अलग-अलग पात्रों पर मंचन करते नजर आ रहे हैं.14 अक्टूबर से शुरू हुई अयोध्या की रामलीला 24 अक्टूबर को समाप्त होगी. जिसमें हिंदी सिनेमा भोजपुरी सिनेमा के कई सुपरस्टार अलग-अलग भूमिका में नजर आ रहे है. फिल्मी हस्तियों से सजने वाली अयोध्या की रामलीला में जब हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म अभिनेता अनिल धवन इंद्रदेव की भूमिका में नजर आए. तो हास्य कलाकार सुनील पाल नारद की भूमिका में मंच पर नारायण-नारायण करते नजर आ रहे है.नारद की भूमिका अदा करने का सौभाग्यअयोध्या की रामलीला में नारद की भूमिका अदा करने पहुंचे हास्य कलाकार सुनील पाल ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. धार्मिकता की दृष्टि से अयोध्या विश्व में जानी और पहचानी जाती है. इसी पावन धरा पर रामलला का जन्म हुआ है और आज इसी पावन धरा पर उनके जन्म स्थान पर हमें नारद की भूमिका अदा करने का सौभाग्य मिल रहा है. हम बहुत सौभाग्यशाली हैं. इतना ही नहीं विश्व की सांस्कृतिक नगरी में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. ऐसी नगरी में आकर मन प्रफुल्लित है. सबसे यही कहूंगा कि हम लोगों को नारायण-नारायण का जाप करना चाहिए.अभिनेता अनिल धवन बने इंद्रदेवहिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म अभिनेता अनिल धवन ने अयोध्या की रामलीला में इंद्रदेव की भूमिका में नजर आए. उन्होंने बताया कि अयोध्या की रामलीला में इंद्र भगवान का किरदार निभा रहा हूं. यह हमारे लिए इत्तेफाक की बात है की फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से ज्यादा काम कर रहा हूं और आखिरी समय में भगवान राम के जीवन लीला के पात्र पर अभिनव करने का काम मिला है. मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है..FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:20 IST
Source link
Couple Dies by Suicide Over Financial Debts
Hyderabad:A vegetable vendor couple died allegedly by suicide over mounting financial debts, at their residence, Chaitanyapuri police said.…

