Sports

michael vaughan tweet england are into the semifinals goes viral after eng beaten by afg in world cup 2023 | ENG vs AFG: ‘वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड…’, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने हार के बाद किया ट्वीट



Michael Vaughan Tweet: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला क्रिकेट फैंस की सोच से बिल्कुल परे रहा. इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई. अफगानिस्तान के हाथों इंग्लैंड को 69 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद तमाम दिग्गज इंग्लैंड की आलोचना और अफगान टीम की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने इस मुकाबले के बाद किया है.
पूर्व कप्तान ने किया ये ट्वीट
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अफगानिस्तान की इंग्लिश टीम पर 69 रनों की बड़ी जीत के साथ ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड…’ उनके इस ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि उन्होंने इंग्लैंड टीम को ट्रोल किया है तो किसी का कहना है कि यह उनका ओवरकॉन्फिडेंस है. बता दें कि इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट में खेले 3 में से 1 ही मुकाबला अपने नाम कर पाई है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 15, 2023
हार के साथ ही इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड
इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड को 11वीं टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में ऐसा नहीं कर पाई है. वर्ल्ड कप में ICC की टॉप-8 टीमों में से किसी भी टीम का यह सबसे खराब प्रदर्शन है. इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में इंग्लैंड नंबर-1 है.
अफगान फिरकी में फंसे बल्लेबाज
अफगानिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक न चली और ताश के पत्तों की तरह एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इनकी फिरकी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज फंसे इंग्लैंड के लिए घातक बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक(66) को मुजीब ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट(11) को भी मुजीब ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उनका तीसरा विकेट क्रिस वोक्स(9) के रूप में आया. वहीं राशिद खान ने लियाम लिविंगस्टोन(10), आदिल राशिद(20) और मार्क वुड(18) के विकेट अपने नाम किए. बल्लेबाजों के बाद इन दो गेंदबाजों ने टीम को जीत तक पहुंचाया.



Source link

You Missed

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

Scroll to Top