नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में आज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना विराट कोहली की आरसीबी से हो रहा है. इस मैच में राजस्थान की टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ में बने रहने की कोशिश करेगी. वहीं आरसीबी के पास इस मैच को जीत लीग टेबल में अपनी स्थति मजबूत करने का मौका होगा.
लीग टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त आरसीबी की टीम 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार के बाद 12 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान की बात करें तो उसके 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के बाद 8 अंक हैं और वो नीचे से दूसरे नंबर पर है. अगर राजस्थान आज का मैच हारती है तो उसके प्लेऑफ तक पहुंचने के चांस लगभग खत्म हो जाएंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल. राजस्थान: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस / ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे / श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, दुष्मंथा चमीरा, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, जॉर्ज गार्टन, सुयश प्रभुदेसाई, टिम डेविड, आकाश दीप
राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह
Multiple Amritsar schools receive bomb threats, students evacuated
AMRITSAR: Several schools here received bomb threat emails on Friday, triggering the evacuation of students and prompting the…

