Uttar Pradesh

Mission 2024: वेस्ट यूपी में चरम पर कास्ट पॉलिटिक्स, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के बाद अब हुई क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक



हाइलाइट्समेरठ में रविवार को क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक हुई चेतना चिंतन बैठक में क्षत्रिय समाज से जुड़े लोग जमकर गरजेमेरठ. अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के बाद मेरठ में रविवार को क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक हुई. मेरठ और सहारनपुर मंडल स्तरीय चेतना चिंतन बैठक में क्षत्रिय समाज से जुड़े लोग जमकर गरजे. कहा गया कि क्षत्रिय समाज के लोग संविधान के दायरे में रहकर अपना अधिकार मांगते हैं. संगीत सोम ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधन में अलग वेस्ट यूपी की मांग पर भी जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग नहीं बनने देंगे. पश्चिम उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोड़ा जाए.

बैठक में विभिन्न विधानसभाओं से क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे हुए थे. ख़ासतौर से सरधना विधानसभा से क्षत्रिय समाज से जुड़े हुए लोग पहुंचे और सभी ने एक सुर में समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग उठाई. मिशन 2024 को लेकर भी इस चिंतन बैठक में आवाज़ बुलंद की गई. क्षत्रिय समाज के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में भी समाज का ख्याल रखने की भी बात कही. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मेरठ में अखिल भारतीय जाट महासभा हुई. उसके बाद इंटरनेशनल जाट पार्लियामेंट आयोजित हुआ और अब ठाकुर समाज की बड़ी बैठक. साफ है कि मिशन 2024 फतह करने के लिए बीजेपी माइक्रो प्लानिंग पर काम कर रही है और जाति की ऐसी बैठकें टीम को और मज़बूत करने की बड़ी कड़ी है. आने वाले दिनों में ऐसी बैठकें विभिन्न जातियों की और देखने को मिल सकती हैं. ख़ासतौर पर अऩुसूचित जाति से जुड़ी हुए सम्मेलन भी होते हुए नज़र आएंगे.

इधर मेरठ में आज क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक के मंच पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है. संगीत  सोम ने कहा कि हमास के आतंकी इजराइल में उत्पात मचाए हुए हैं. यहां हमास के समर्थन में जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं क्या वह हिंदुस्तान में नया हमास खड़ा करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि AMU जैसी संस्था पर ताला डाल देना चाहिए. ऐसी संस्थाएं आतंकवाद का अड्डा बन रही है. संगीत ने कहा कि जब मनमोहन सरकार होती थी पूरे देश में बम फोड़े जाते थे. अगर नरेंद्र मोदी की सरकार न होती तो हमास के लोग यहां भी बम फोड़ रहे होते.

संगीत ने एक समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सब्जी ठेले वालों से रुपया लेकर जो रसीद काटी जाती है वह रुपया कहां जाता है? क्या हिंदुस्तान में भी ऐसे रुपए का इस्तेमाल कर हमास तो नहीं खड़ा किया जा रहा? एजेंसियों को इस बात की जांच करनी चाहिए. उन्होंने समुदाय विशेष के दुकानदारों का बहिष्कार भी करने की भी बात कही.

.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 06:53 IST



Source link

You Missed

Mamata visits landslide-hit Mirik, says government ensuring 'round-the-clock relief ops'
Top StoriesOct 14, 2025

ममता ने भूस्खलन प्रभावित मिरिक का दौरा किया, सरकार ने घोषणा की कि वह राहत कार्यों के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग जिले के भूस्खलन प्रभावित मिरिक में जाकर…

Scroll to Top