अंजू प्रजापति/रामपुर: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्योहार बहुत महत्व रखता है. शारदीय नवरात्र में देशभर में रामलीला का मंचन हो रहा है. रामपुर में श्री राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. श्री सनातन रामलीला कमेटी रामपुर द्वारा 1847 से लगातार प्रभु श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का मंचन कराया जा रहा है. 25 अक्टूबर तक रामलीला मंचन किया जायेगा. 24 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम होगा.रामपुर में रामलीला की शुरुआत आखिरी नवाब रजा अली खां ने की थी. उन्होंने कोसी मंदिर मार्ग पर 80 बीघा जमीन भी दान में दी थी. इसी स्थान पर श्री सनातन रामलीला कमेटी द्वारा लगभग 176 वर्षों से भगवान राम के लीलाओं का मंचन किया जा रहा है. जहां लाखों की संख्या में भक्त भगवान राम के लीलाओं का आनंद लेने के लिए आते हैं.1847 से हो रहा श्री राम की लीलाओं का मंचनकमेटी संचालन वीरेंद्र कुमार गर्ग बताते है कि उनकी श्री सनातन रामलीला कमेटी द्वारा सन 1847 से लगातर रामलीला का मंचन किया जा रहा है. विरेंद्र कुमार कहते है रामलीला उद्देश्य श्री राम के जीवन चरित्र को पेश करना है जो निस्वार्थ प्रेम और भक्ति की शक्ति सिखाती है. हालांकि रामपुर में 8 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान राम की लीलाओं पर मंचन कर रही है. जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार अलग-अलग लीला पर मंचन करते नजर आते हैं..FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 14:39 IST
Source link
Bihar BJP retains caste logic, makes veteran Sanjay Saraogi new president
PATNA: A day after Bihar minister and five-time MLA Nitin Nabin was appointed BJP’s national working president, the…

