Uttar Pradesh

शाहजहांपुर को मिली सैटलाइट बस अड्डे की सौगात! जल्दी जारी होगा टेंडर



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के लोगों को जल्द ही सैटलाइट बस अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. यहां सैटलाइट बस अड्डे के साथ-साथ पुराने बस अड्डे का सौंदर्यीकरण और नई वर्कशॉप बनाई जाएगी. यह पूरा प्रोजेक्ट 42 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा. अपर क्षेत्रीय प्रबंधक रामसागर पांडे ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का जिम्मा जल निगम को जिम्मा सौंपा गया है. जल निगम द्वारा पूरे प्रोजेक्ट का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही टेंडर होगा उसके बाद निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

अपर क्षेत्रीय प्रबंधक रामसागर पांडे ने बताया कि शाहजहांपुर में सैटलाइट बस अड्डा बनने से जिले के लोगों को बड़ा फायदा होगा. यहां से लोगों को दिल्ली, मथुरा, गौरीफंटा, हरिद्वार और लखनऊ के लिए अच्छी कनेक्टिविटी मिल जाएगी. इसके अलावा शहर के लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी क्योंकि पहले दूसरे शहरों से आने वाली बसें पुराने बस अड्डे में आती थी. जिसकी वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी. लेकिन अब सैटलाइट बस अड्डा शहर से बाहर नेशनल हाईवे 24 पर बनेगा.

पुराने बस अड्डे का भी होगा कायाकल्पअपर क्षेत्रीय प्रबंधक रामसागर पांडे ने जानकारी देते बताया कि पुराने बस अड्डे का भी कायाकल्प किया जाएगा. जिसमें बस अड्डे के पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा. जिससे परिवहन निगम की आय में इजाफा होगा. इसके अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. कायाकल्प के साथ साथ रोडवेज वर्कशॉप भी नए सिरे से बनकर तैयार होगी.

आय के मामले में यूपी में टॉप 3 डिपो में शामिलआपको बता दें कि शाहजहांपुर डिपो उत्तर प्रदेश के टॉप 10 बस डिपो में शामिल है. इतना ही नहीं आय के मामले में यूपी के टॉप 3 डिपो में शाहजहांपुर डिपो का नाम आता है. शाहजहांपुर डिपो की औसतन आय प्रति महीना करीब 8.5 करोड़ रुपए है. शाहजहांपुर बस डिपो के पास करीब 180 बसे हैं. जिसमें 84 बसें अनुबंधित हैं. शाहजहांपुर से रोजाना करीब 15000 यात्री यात्रा करते है,

.Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 18:18 IST



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top