Sports

England Captain Jos Buttler statement after loss to Afghanistan world cup match delhi culprit reason of loss | World Cup: अफगानिस्तान से शिकस्त के बाद तिलमिलाए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, इस पर फोड़ा हार का ठीकरा



ENG vs AFG, Jos Buttler Statement: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. दिल्ली में रविवार को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड टीम 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस करारी हार के बाद बड़ा बयान दिया.
इंग्लैंड की फ्लॉप बल्लेबाजीअफगानिस्तान ने रविवार 15 अक्टूबर को अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उसने मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी. दिल्ली में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के इस मैच में अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की पारी 40.3 ओवर में 215 रन पर ही सिमट गई.
हार के बाद ये बोले जोस बटलर
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘टॉस जीतना और इतने सारे रन देना निराशाजनक है. अफगानिस्तान को श्रेय जाता है, उन्होंने आज हमें हराया. हम बल्ले और गेंद, दोनों के साथ उस स्तर पर नहीं थे जैसा हम चाहते थे. उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं, ओस उतनी नहीं आई जितनी हमें उम्मीद थी. गेंद भी थोड़ी रुककर बल्ले पर आ रही थी. उन्होंने (अफगानिस्तान के गेंदबाजों) बिल्कुल सीधी गेंदबाजी की और स्टंप्स को बरकरार रखा. हम उतने अच्छे नहीं थे.’
‘हमें अब विचार करने की जरूरत’
जोस बटलर भी अन्य फैंस की तरह बेहद निराश दिखे. उन्होंने आगे कहा, ‘आपको इस तरह की हार से दुख मिलेगा. चीजों से इतनी जल्दी उबरने का कोई मतलब नहीं है, हमें इस पर विचार करने की जरूरत है. इस टीम में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं, हमें बहुत अधिक लचीलापन दिखाने और मजबूत होकर वापस आने की जरूरत है. हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें और हम सभी इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे.’
रहमानुल्लाह गुरबाज का धमाल
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान ने ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल (58) के अर्धशतकों की मदद से 284 रन बनाए. गुरबाज ने 57 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इकराम ने 66 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 3 विकेट लिए जबकि मार्क वुड को 2 विकेट मिले. रीस टॉपले, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला.
मुजीब बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड टीम ने 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. केवल हैरी ब्रूक (66) ही क्रीज पर थोड़ी देर जम सके. उन्होंने 61 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत 66 रन जोड़े. डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके जबकि फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

Scroll to Top