विजय कुमार ग्रेटर/नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में बीते पांच महीनो से सफाई कर्मियों को उनका वेतन नही मिला जिसकी वजह से सभी कर्मी हड़ताल पर है. सोसाइटी के बेसमेंट में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और पूरी सोसायटी में बदबू से लोग बेहद परेशान है. वहीँ गुस्साए सोसायटी वासियों ने मेंटेनेंस आफिस के बाहर सोसायटी का कचरा फेंक कर अपने गुस्से का इजहार किया है.देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के सफाईकर्मी चंदन ने बताया कि बीते एक साल से इस सोसायटी में हम सफाई का काम कर रहे है. किसी महीने समय पर तनख्वाह नही मिली कभी दो महीने की तो कभी तीन महीने की इस बार बीते पांच महीनों से हमारा वेतन नहीं दिया और हमारे भी बच्चे है. उनको क्या खिलाएं, इसलिए हम पिछले शुक्रवार से हड़ताल पर है. वहीं सफाईकर्मियों के सुपरवाइजर राजेश यादव ने बताया कि मुझे मिलाकर कुल 8 सफाईकर्मी इस सोसायटी में साफ सफाई का ध्यान रखते है और जब हम हमारी तनख्वाह नहीं मिलेगी तो हम कैसे घर का गुजारा करेंगे. मेंटेनेंस वाले अपनी आफिस छोड़कर भाग गए हैं. हमारी मजबूरी कोई सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए हम हड़ताल पर है.सोसायटी में रहना हुआ मुश्किलदेविका गोल्ड होम्ज सोसायटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि सोसायटी में जगह-जगह कूड़ा पड़े होने के चलते और उससे आ रही बदबू से यहां के निवासियों का बुरा हाल है. सफाईकर्मियों की कई महीनों से सैलेरी रोक रखी गई है. जिसके कारण ये सभी हड़ताल पर है. मेंटेनेंस टीम आफिस छोड़कर भाग गई है. बिल्डर ने बीते साल से दो तीन मेंटेनेंस कंपनियों को ठेका दिया लेकिन सोसाइटी की हालत में कोई सुधार न आया अभी का तो बुरा हाल है. न तो पार्किंग की सुबिधा और न ही साफ सगाई ऊपर से सफाईकर्मी द्वारा कूड़ा न उठाया जा रहा. जिसके कारण उसमें से आ रही बुरी दुर्गंध से यहाँ रहना दुर्लभ हो गया है.मैनेजर ने नहीं दिया जवाबवहीं हमने सोसाइटी की देखरेख करने वाले मेंटेनेंस कंपनी के स्टेट मैनेजर अजय दीक्षित से फोन पर बात की तो सोसायटी का हालत सुनते ही फोन काट दिया औऱ फिर दोबारा फोन नहीं उठाया..FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 18:59 IST
Source link
दिल्ली हाई कोर्ट ने डीयू से कहा कि वह अपीलों में देरी को क्षमा करने के अर्जी पर जवाब दायर करे
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैचलर…

