Shoaib Akhtar Statement: भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के शनिवार को हुए लीग मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद एक क्रिकेटर का जमकर गुस्सा फूटा है. इस क्रिकेटर ने यहां तक कह दिया कि रोहित ने हमसे बदला लिया है. अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज इस क्रिकेटर ने प्रदर्शन को लेकर खूब भला-बुरा कहा और भारतीय टीम की जमकर तारीफ भी की है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ कहा…
अपनी टीम पर जमकर बरसा ये दिग्गजपाकिस्तान के प्रदर्शन पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने होने यू ट्यूब चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तान का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा और हिन्दुस्तान ने आज पाकिस्तान को फैटा लगाया है. अकेला रोहित शर्मा पूरी टीम पर भारी पड़ गया. इसके साथ ही शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की प्लेइंग-11 पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने क्या समझा था कि चार ना कोई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और ना ही कोई स्पिनर और सिर्फ टॉप-4 बल्लेबाजों के साथ वह भारत को हरा देंगे. यह बिलकुल असंभव है.’
रोहित की तारीफ में पढ़ें कसीदे
अख्तर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा पिछले दो साल कहां सोया हुआ था. वह एक पूरा बैट्समैन है. वह एक बड़ा खिलाड़ी है और उसके पास जो शॉट हैं वह एक पूरी टीम की तरह है. उसने यह पारी खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजी को पूरी तरह से नीचा दिखाया. मुझे लगता है उसने बदला लिया पाक गेंदबाज उन्हें पिचले दो-तीन साल से आउट कर रहे थे. उसका रोहित ने बदला लिया है. रोहित को वापस बढ़िया खेलता देखकर अच्छा लगा. उसने हमें जमकर मारा और ठीक मारा है.’
गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम की तोड़ी कमर
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली. भारत के पांच गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद रोहित शर्मा के 86 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 53 रनों ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की लगातार तीसरी जीत दिलाई. इसके साथ ही टीम ने अंकतालिका में नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है. भारत का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
All five convicts sentenced to life imprisonment
The court also ordered that the total fine amount be equally distributed between the two rape survivors.The horrific…

