Uttar Pradesh

दीपावली और छठ को देखते हुए इस तारीख से चलने वाली है पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्री देखें शेड्यूल


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ.नवरात्रि दशहरा, धनतेरस, दीवाली, भाई दूज और छठ पूजा इन सबको ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

ट्रेन नंबर 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक हर शुक्रवार को और 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान पूजा विशेष गाड़ी का 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक हर रविवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच और वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 लगाये जायेंगे.

यह होगा चलने का समय

05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर ये 24 नवम्बर तक हर शुक्रवार को छपरा से 16:15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17:25 बजे, देवरिया सदर से 18:50 बजे, गोरखपुर से 20:55 बजे, खलीलाबाद से 21:33 बजे, बस्ती से 22:03 बजे, गोंडा से 23:20 बजे, दूसरे दिन बादशाहनगर से 01:43 बजे, ऐशबाग से 02:20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04:30 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06:05 बजे, रागौल से 06:25 बजे, बांदा से 07:45 बजे, चित्रकूट धाम से 08:47 बजे, सतना से 12:15 बजे, कटनी से 13:45 बजे, जबलपुर से 16:15 बजे, इटारसी से 20:05 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 00:15 बजे, नासिक रोड से 03:35 बजे और कल्याण से 06:30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07:25 बजे पहुंचेगी.

इतने बजे होगी वापसी

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक हर रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13:20 बजे, नासिक रोड से 16:10 बजे, भुसावल से 19:35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00:30 बजे, जबलपुर से 04:50 बजे, कटनी से 07:00 बजे, सतना से 08:40 बजे, चित्रकूट धाम से 12:42 बजे, बांदा से 14:05 बजे, रागौल से 14:45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15:10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17:50 बजे, ऐशबाग से 19:00 बजे, बादशाहनगर से 19:47 बजे, गोंडा से 21:55 बजे, बस्ती से 23:10 बजे, खलीलाबाद से 23:35 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00:40 बजे और देवरिया सदर से 01:40 बजे छूटकर सीवान 03:15 बजे पहुंचेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, Special Train, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 07:48 IST



Source link

You Missed

US deports 200 Indians, including Anmol Bishnoi
Top StoriesNov 20, 2025

अमेरिका ने 200 भारतीयों को निर्वासित किया, जिनमें अमोल बिश्नोई भी शामिल हैं।

चंडीगढ़: अमेरिकी विशेष डिपोर्टेशन उड़ान में 200 भारतीयों के साथ, जिनमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और…

60% का अनुदान...किसान इस विधि से करें केला की खेती, पक्का होगा लाखों का मुनाफा
Uttar PradeshNov 20, 2025

क्या सच में जिन्नात होते हैं और क्या ये हमारी दुनिया में ही रहते हैं.. यहां जानिए हकीकत

जिन्नात का वजूद और उनकी प्रकृति: मुस्लिम धर्मगुरु की बातचीत से जानें सच्चाई अलीगढ़ में मुस्लिम समाज में…

Scroll to Top