Sports

SUPER FLOP Pakistan team all out on 191 only 32 runs from last 7 batters odi world cup 2023 ind vs pak | पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज मिलकर बना पाए महज 32 रन, भारत ने ऐसे पलट दिया मैच!



India vs Pakistan, ODI World Cup 2023: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) मैच में शनिवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 191 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच में पाकिस्तानी टीम की लुटिया बल्लेबाजों ने डुबो दी.
42.5 ओवर में सिमटा पाकिस्तानभारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान टीम की पारी 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और उसका पहला विकेट पारी के 8वें ओवर में गिरा. अब्दुल्ला शफीक को पेसर मोहम्मद सिराज ने lbw आउट किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धीरे-धीरे दबाव बनाया और 191 रन पर पूरी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई.
भारतीय गेंदबाजों का धमाल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उनके बाद मोहम्मद रिजवान का नम रहा जिन्हें 49 के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया. ओपनर इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन का योगदान दिया. भारत के लिए 5 बल्लेबाजों ने 2-2 विकेट लिए. पेसर जसप्रीस बुमराह ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर फेंके और 12 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके.
7 बल्लेबाज मिलकर बना सके सिर्फ 32 रन
पाकिस्तान के आखिरी के 7 बल्लेबाज मिलकर 32 रन ही बना सके. टीम ने अपने 7 ये सिलसिला सऊद शकील (6) से शुरू हुआ. उन्हें कुलदीप यादव ने lbw आउट किया. कुलदीप ने ही फिर इफ्तिखार अहमद (4) को बोल्ड किया. शादाब खान को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड मारा जो 2 रन बनाकर चलते बने. मोहम्मद नवाज ने 14 गेंदों पर 4 रन बनाए जिन्हें हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया. हसन अली 12 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. हारिस रऊफ (2) आउट होने वाले पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज रहे. शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top