Sports

वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर 8-0 से की सर्जिकल स्ट्राइक, रोहित और गेंदबाजों ने मचाया तूफान| Hindi News



World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट से करारी मात दे दी है. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया है. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 8 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी 8 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015, 2019 और 2023 सभी 8 वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है. 
 (@ICC) October 14, 2023
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर 8-0 से की सर्जिकल स्ट्राइक
भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8-0 से सर्जिकल स्ट्राइक की है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घुटने टेक दिए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इमाम उल हक ने 36 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा ने मचाया तूफान
जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 19 रन बनाए. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन बनाए.
पाकिस्तान की शर्मनाक बल्लेबाजी, 191 रनों पर ढेर हुई टीम
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर आउट कर दिया. वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी. नई गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लेंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया और वर्ल्ड कप में भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आठवीं जीत का मार्ग प्रशस्त किया. कुलदीप यादव ने सऊद शकील (6) और इफ्तिखार अहमद (4) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढ़ा दी.
 (@BCCI) October 14, 2023

बाबर का आउट होना बड़ा टर्निंग प्वॉइंट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के रोहित शर्मा के फैसले पर कई भृकुटियां तनी होगी लेकिन भारत ने शुरू ही से मैच पर दबाव बनाए रखा. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका. बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाए. सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से मानों उछल पड़ा. एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान हो गया.
एक विकेट ने जज्बात बदल दिए और हालात भी बदल दिए
रिजवान को बुमराह ने आफ कटर पर आउट किया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरूआत की. सिराज ने शफीक को LBW आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. तीसरे गेंदबाज के रूप में आये हार्दिक पंड्या को कुछ चौके लगे, लेकिन उन्होने इमाम को पवेलियन भेजा. बाबर और रिजवान के क्रीज पर रहने तक पाकिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी, लेकिन एक विकेट ने जज्बात बदल दिए और हालात भी बदल दिए.



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top