Sports

Sri Lanka Captain Dasun Shanaka Out of ODI World Cup 2023 due to Injury News Came amid India Pakistan match | भारत-पाक मैच के बाद आई बुरी खबर, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ इस टीम का कप्तान



ODI World Cup, Captain Injured : भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) मैच में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद अचानक बुरी खबर आई. एक टीम का कप्तान चोटिल होने के कारण पूरे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.
रिप्लेसमेंट का भी ऐलानजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) हैं. शनाका चोटिल होने के कारण मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) से बाहर हो गए हैं. टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है. शनाका दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण शनिवार को को विश्व कप से बाहर हुए हैं.
टीम की बढ़ी मुश्किलें
32 साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा विश्व कप में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. उन्हें ठीक होने में कम से कम 3 सप्ताह लगेंगे, जिससे टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी. श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती 2 मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है.
आईसीसी ने दी मंजूरी
आईसीसी की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. दासुन शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी. उनकी जगह लेने वाले करुणारत्ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं. चमिका करुणारत्ने ने अब तक 23 वनडे इंटरनेशनल खेले है. 27 साल के खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

Scroll to Top