World Cup 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत के खिलाफ 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट की करारी हार मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिए. भारत ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया.
आग-बबूला हुए कप्तान बाबर आजमवनडे वर्ल्ड कप में भारत से आठवीं हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी कुछ अच्छी साझेदारी हुई. हमने सामान्य क्रिकेट खेलने और साझेदारी बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक से विकेटों के पतन के कारण हम पारी को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर सकें.’ बाबर आजम 50 रन के साथ पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर रहे. बाबर आजम के आउट होने के बाद टीम की पारी ढह गई.
सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘हमने जिस तरह से शुरुआत की थी, हमारा लक्ष्य 280-290 था, लेकिन लगातार विकेट गिरना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. हम नई गेंद के साथ भी अच्छा नहीं कर सके. रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बेहतरीन पारी थी. हमने विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’
भारत की 8-0 से वर्ल्ड कप में जीत का रिकॉर्ड
भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8-0 से सर्जिकल स्ट्राइक की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली.
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

