Uttar Pradesh

लुटेरों को पकड़ने गई UP पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर छीन दागी गोलियां



इटावा. उत्तर प्रदेश में पुलिस की अपराधियों से एक बार फिर मुठभेड़ हुई है. कानपुर देहात में टाटा कंपनी के एक ट्रक चालक का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी. लुटेरे चालक के शव को इटावा जिले के थाना बकेवर में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए थे. औरैया पुलिस ने गहन पड़ताल के बाद वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की थी जिसमें तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इस दौरान एनकाउंटर में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कर दिया गया है. अपराधियो ने ट्रक लूटने के बाद 11 नए टायर निकाल लिए थे. इन्हीं आरोपियों ने पुलिस कस्टडी में दारोगा की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर फायर झोंक दिया. आरोपी की फायरिंग में दारोगा बाल-बाल बच गए, वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया.

घायल अपराधी की निशानदेही पर इटावा पुलिस ने इटावा बकेवर इलाके के महेवा के पास से हाईवे के किनारे झाड़ियों से चालक का शव बरामद किया. जमशदेपुरा झारखंड वासी ट्रक चालक 36 वर्षीय अरशद वारसी का शव इटावा के बकेवर क्षेत्र में बरामद हुआ है. अरशद 7 अक्टूबर को झारखंड के जमशेदपुर से टाटा कंपनी का चेसिस ट्रक लेकर राजस्थान के जोधपुर जा रहा था लेकिन कानपुर देहात के सूर्या होटल के पास एक अपराधी उसमें बहाना बनाकर सवार हो गया, जिसने गोली मारकर चालक की हत्या कर दी है.

ट्रक लावारिस हालत में अनंतराम टोल के पास बरामद हुआ था. 14 अक्टूबर की तड़के पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि लूटे गए ट्रक से निकाले गए टायर और अन्य सामग्री को बेचने की तैयारी की जा रही है. ट्रक के चेसिस से टायर और अन्य सामग्री लूटने के इरादे से घटना को अंजाम दिया है. मृतक अरशद के भाई शाहिद ने बताया कि उसका फुफेरा भाई अरशद वारसी जमशेदपुर से एक नए ट्रक की चेचिस लेकर गया था. उसकी लॉस्ट लोकेशन अनंतराम टोल पर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक अनंतराम टोल प्लाजा के पास अंडरब्रिज से बरामद कर लिया था.

ट्रक ड्राइवर की सीट पर खून के निशान मिले थे. नए ट्रक के 11 टायर गायब थे. इटावा के बकेवर की पुलिस ने जानकारी दी थी, कि उनके भाई का शव मिला है, जिसकी मौके पर जाकर शिनाख्त की गई. औरैया की एसपी श्रीमती चारू निगम ने बताया कि ट्रक चालक की हत्या करने के बाद ट्रक को लूट लिया गया था. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद ट्रक को बरामद कर लिया गया है. तीन आरोपियों की पहचान के बाद में घेराबंदी करके गिरफ्तारी की कोशिश की गई इसी दौरान अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हुआ है.
.Tags: Etawah news, Police encounter, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 21:08 IST



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top