Sports

Afghanistan coach Jonathan Trott Statement ODI world cup 2023 match against england india | AFG के कोच का बड़बोलापन, बोले- हमारी टीम World Cup में किसी को भी हरा सकती है!



Coach Statement, ODI World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें  अफगानिस्तान भी शामिल है. इस बीच अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम मौजूदा विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकती है.
अभी तक नहीं मिली एक भी हारअफगानिस्तान को अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में एक भी जीत नहीं मिली है. उसे बांग्लादेश ने 6 विकेट से और भारत ने 8 विकेट से हराया है. ट्रॉट ने हालांकि कहा कि उनकी टीम रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करेगी. अफगानिस्तान का अगला मैच दिल्ली में 15 अक्टूबर को इंग्लैंड से होना है.
‘किसी को भी हरा सकते हैं’
कोच जोनाथन ट्रॉट ने पत्रकारों से कहा, ‘इस अफगान टीम में दुनिया की किसी भी टीम को हराने का माद्दा है. हम हर मुकाबले में जीत के इरादे से उतरते हैं और हमें लगता है कि हम जीत सकते हैं. ऐसा नहीं है कि हम सारे मैच जीत जाते हैं. बांग्लादेश से मिली हार से हम निराश हैं.’
और बेहतर करने की जरूरत
उन्होंने कहा ,‘अतीत में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हमें निरंतरता पर काम करना होगा. 100ओवरों के क्रिकेट में 70 से 80 प्रतिशत सही रहना जरूरी है. हमें आगे बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’ उन्होंने कहा कि अफगान टीम को गेंदबाजी में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा ,‘शुरुआती विकेट लेकर दबाव बनाना जरूरी है. हमें नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जो अभी हम नहीं कर पा रहे हैं.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can't even buy cup of tea with it
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र के किसान को फसल नुकसान के लिए 6 रुपये की सहायता मिली, बोले – इससे एक कप चाय भी खरीद नहीं सकते

किसानों को 6 रुपये का ही भुगतान, सरकार को शर्म आनी चाहिए: किसान महाराष्ट्र के कुछ जिलों में…

Scroll to Top