Uttar Pradesh

त्योहारों पर बढ़ी परेशानी…यूपी में 20 दिनों तक ठप रहेगा पानी, ये है वजह, नोट कर लें तारीख



विजय कुमार/नोएडा. जहां इन दिनों त्यौहारी सीज़न चल रहा है वहीं आने वाले 20 दिनों तक शहर में गंगा जल की सप्लाई बंद रहेगी. गंगा जल की सप्लाई को रोके जाने पर घरेलू महिलाएं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि पानी बिन तो सब सुना है. एक-दो दिन के लिए तो समझ में आता है लगातार 20 दिन के लिए गंगा जल की सप्लाई बंद होना मतलब सारे काम ठप होने जैसा है. घर के सारे काम ज्यादातर पानी से ही संभव हैं और जो गंगाजल की सप्लाई आती है. वह अगर बंद कर दी जाएगी तो कैसे एडजस्टमेंट होगा समझ में नहीं आ रहा.गंगाजल सप्लाई करने वाली गंग नगर साफ-सफाई होने के कारण आने वाले 24 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक गंगा जल की सप्लाई को रोक दिया जाएगा. जिससे नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए पानी की किल्लत होना लाजमी है. इसी के बारे में हमने जब लोगों से बात की उनका कहना है कि दिनचर्या के काम घर मे खाना बनाने से लेकर ड्यूटी जाने तक सभी पानी के बिना सम्भव नही और त्यौहार भी है. इस स्थिति में पानी की 20 दिनों तक सप्लाई बंद करना ठीक नही है.त्योहारों से पहले बड़ा झटकानोएडा के गांव निठारी निवासी रचना और हेमा शर्मा बताती हैं कि हम ड्यूटी जाते और घर के काम भी करते है सुबह खाना बनाने, कपड़े धोने और ड्यूटी के लिए तैयार होना सब पानी से ही सम्भव है. गंगाजल की सप्लाइ बन्द कर दिया जाएगा तो सब उलट पलट हो जाएगा और कैसे एडजस्टमेन्ट होगा समझ नही आ रहा ऊपर से लगातार त्यौहार है ये और एक बड़ी चुनौती है.प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुप्पी साधीहमने गंगा जल की सप्लाई बाधित होने को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में हमने बात की तो प्रदीप सैनी जोकि असिस्टेंट इनचार्ज ऑफ प्लांट ने से बात की तो उन्होंने फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आये. उन्होंने ऑफ कैमरा बोला कि आने वाले 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक गंगा नहर की साफ सफाई के चलते गंगाजल की सप्लाई को रोक दिया जाएगा, प्राधिकरण की कोशिश रहेगी कि किसी भी शहर वासी को पानी के लिए किसी तरह की किल्लत का सामना न करना पड़े..FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 18:31 IST



Source link

You Missed

J&K police launch massive crackdown on SIM misuse by terror operatives
Top StoriesNov 9, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संचालकों द्वारा एसआईएम का दुरुपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

श्रीनगर: शनिवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 9, 2025

यह सुपर वेजिटेबल रखता है आपकी आंखें, हड्डियां और दिल स्वस्थ, कुछ ही दिनों में दिखेंगे नतीजे, जानिए इसके फायदे

पालक: एक सुपर वेजिटेबल जो आपकी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पालक एक हरी…

Scroll to Top