Uttar Pradesh

कृष्ण की भूमि पर गूंजेंगे राम नाम के जयकारे, वृंदावन की पारंपरिक राम लीला का होगा मंचन



सौरव पाल/मथुरा. वृंदावन की भूमि को भगवान कृष्ण की भूमि कहा जाता है. जहांहर कण में भगवान कृष्ण की लीलाओं के किस्से कहानियां vसुनने को मिलते है. लेकिन जल्द ही कृष्ण की यह भूमि राम नाम के जयकरों से गूंजने वाली है, क्योंकि वृंदावन में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही प्रथम व सबसे प्राचीन श्री आदर्श रामलीला का आयोजन जल्द ही वृंदावन में होने वाला है.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आलोक बंसल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान कृष्ण की भूमि वृंदावन में रामलीला का भव्य आयोजन वृंदावन के रंग जी मंदिर के बड़ा बगीचा में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें वृंदावन के सभी राम भक्त आ कर इस रामलीला का दर्शन करेंगे.

27 अक्टूबर से लेकर 7 नवम्बर तक किया जाएगाउन्होंने आगे बताया कि इस राम लीला का आयोजन 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवम्बर तक किया जाएगा. जिसका निर्देशन पवन देव चतुर्वेदी व्यास द्वारा किया जायेगा. इस लीला में सबसे पहले 27 अक्टूबर को मुकुट पूजन और राम जन्म के साथ इसका शुभारम्भकियाजायेगा. जिसके बाद वृंदावन की प्रसिद्ध राम बारात 30 अक्टूबर को नगर भ्रमण के लिए निकलेगी और 5 अक्टूबर को रावण वध किया जायेगा.

शाम 7 बजे से होगा लीला का मंचनभरत मिलाप का आयोजन पारंपरिक रूप से लोई बाजार में 6 अक्टूबर को शाम के समय किया जायेगा. जिसके लिए इस भव्य तैयरियांलोई बाजार में कोई जायेगी. साथ ही लीला का मंचन हर दिन शाम 7 बजे से रंग जी मंदिर बड़ा बगीचा में किया जायेगा.
.Tags: Local18, Navratri, Religion 18FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 15:05 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

Scroll to Top