Sports

shubman gill is fully fit and included in playing 11 against pakistan ind vs pak scorecard world cup 2023 | IND vs PAK: रोहित शर्मा ने चल दिया तगड़ा मूव, पाकिस्तान के खिलाफ उतारा 2023 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज



IND vs PAK, Playing-11: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तमाम क्रिकेट फैंस की इस मुकाबले पर नजरें हैं और आज के इस दिन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. इस मैच में कप्तान रोहित ने 2023 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज को मैदान में उतारा है जो किसी भी पल मैच को पलटने का माद्दा रखता है.
रोहित ने उतारा 2023 का सबसे खतरनाक बल्लेबाजटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल के प्लेइंग-11 में खेलने की पुष्टि भी कर दी. शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच का हिस्सा हैं. टीम इंडिया के लिए पिछले दोनों मुकाबलों से शुभमन गिल डेंगू के चलते बाहर रहे थे लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो चुकी है. फैंस और टीम दोनों को ही उनसे इस मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
2023 में की है घातक बल्लेबाजी  
शुभमन गिल के लिए साल 2023 अब तक बेहद शानदार रहा है. शुभमन गिल ने इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं. वह इस साल भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. गिल ने वनडे करियर में अब तक 35 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 66.10 की औसत से 1917 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. पिछले 4 वनडे मैचों में वह 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत की प्लेइंग-11 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11  
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
 



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top