Uttar Pradesh

Success Story: पति की मौत के बाद दाने-दाने को तरस रही थी रचना, आज हर महीने है 10 लाख का टर्नओवर, जानें राज



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: अगर हौसला हो तो किस्मत को भी मात दी जा सकती है. शाहजहांपुर की रहने वाली रचना मोहन ने कर इस बात को साबित कर दिया है, इन्होंने महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण पेश किया है. पति की मौत के बाद रचना मोहन ने खुद पर पैरों पर खड़ा होने का फैसला किया और आज वह पेपर बैग बनाने का काम कर रही हैं. जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रही हैं. इतना ही नहीं रचना मोहन ने करीब तीन दर्जन लोगों को रोजगार भी दिया है.

शाहजहांपुर के मोहल्ला कृष्णानगर की रहने वाली रचना मोहन के पति की बीमारी के कारण वर्ष 2018 में मौत हो गई. पति की मौत के बाद रचना मोहन के सामने रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हुआ. जिसके बाद रचना मोहन ने अपने पैरों पर खड़ा होने का फैसला लिया. रचना मोहन ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपए का लोन लिया.

घर पर ही लगाई पेपर बैग बनाने की यूनिटरचना मोहन ने लोन से मिले हुए पैसे से 14.5 लाख रुपए की पेपर बैग बनाने वाली मशीन खरीदी और मशीन को अपने घर की छत पर लगा दिया. शेष बचे हुए पैसों से कच्चा मैटेरियल खरीदा और पेपर बैग बनाना शुरू कर दिया. रचना मोहन ने अपने यहां तैयार किए हुए पेपर बैग को शाहजहांपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में बेचना शुरू कर दिया है.

8 से 10 लाख का टर्नओवररचना मोहन का कहना है कि वर्ष 2022 में उन्होंने पेपर बैग बनाने का जो कारोबार शुरू किया था. उसका अब 8 से 10 लाख रुपए महीने का टर्नओवर हो जाता है. जिसमें करीब उन्हें 10% मुनाफा भी मिल जाता है. रचना मोहन का कहना है कि पेपर बैग के इस काम से उनका परिवार का भरण पोषण तो ही रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने करीब तीन दर्जन लोगों को रोजगार भी दिया है जो उनके साथ पेपर बैग बनाने या फिर पेपर बैग को मार्केट में बेचने का काम करते हैं.

कड़ी मेहनत से बनाई पहचानरचना मोहन का कहना है कि पति की मौत के बाद एक बार वह खुद अकेली पड़ गई थी, लेकिन उन्होंने कभी हौसला नहीं हारा और हमेशा आगे बढ़ने के लिए हिम्मत जुटाई. उसी हिम्मत और हौसले के दम पर वह अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अब उनके साथ उनका बेटा पुरु मोहन भी कंधे से कंधा मिलाकर पेपर बैग बनाने की यूनिट का पूरा काम देखता है. रचना मोहन कहती है कि अब वह प्रिंटिंग वाले पेपर बैग बनाने के लिए नई यूनिट लगाने की तैयारी कर रही हैं. रचना ने हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी 5 करोड रुपए इन्वेस्ट करने के लिए एमओयू साइन किया है.
.Tags: Local18, Shahjahanpur News, Success Story, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 14:31 IST



Source link

You Missed

Dehradun university notice awarding marks 'to attend' PM Modi’s event goes viral; varsity calls it fake
Top StoriesNov 9, 2025

देहरादून विश्वविद्यालय का नोटिस जिसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर अंक देने का दावा किया गया था, वायरल हो गया; विश्वविद्यालय ने इसे झूठा करार दिया

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के बारे में छात्रों के बीच फैली एक नोटिस, जिसमें कथित…

Scroll to Top