Uttar Pradesh

अवध विश्वविद्यालय ने जारी की पीएचडी कोर्स वर्क में परीक्षा फीस जमा करने की तारीख, यहां जाने सब कुछ



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अगर आप रामनगरी अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 में अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों को पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने की तारीख घोषित कर दी गई है.

पीएचडी करने वाले छात्रों को अक्टूबर 2023 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके उपरांत अभ्यर्थियों को जमा शुल्क की रसीद की छायाप्रति, प्रार्थना-पत्र व आवश्यक प्रपत्रों के साथ संलग्न करते हुए कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी. अन्यथा अभ्यर्थियों का प्रवेश स्वत निरस्त माना जाएगा.

20 अक्टूबर तक जमा करना होगा फीस विवि के कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पीएचडी कोर्स -2022 में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई हैं. 20 अक्टूबर, 2023 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. प्रवेश हेतु ऐसे अभ्यर्थी जो स्थायी-अस्थायी रूप से कहीं पर सेवारत हैं. उन्हें संस्था द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं फोटोयुक्त नोटरी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.यदि कोई शोधार्थी अपरिहार्य कारणों से उक्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र कोर्सवर्क शुल्क के साथ प्रवेश के समय प्रस्तुत नही कर पाते हैं, तो नोटरी शपथ पत्र में यह उल्लिखित करना होगा कि शोधार्थी 15 दिन के अन्दर अनापत्ति प्रमाण-पत्र विश्वविद्यालय में जमा कर देगा. ऐसे अभ्यर्थी जो कहीं पर कार्यरत नही हैं वे फोटोयुक्त नोटरी शपथ-पत्र पर इस आशय की घोषणा के साथ प्रस्तुत करेंगे कि वे कहीं पर कार्यरत नहीं हैं.

यहां मिलेगा डिटेलकुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विषयवार पीएचडी कोर्सव र्क के लिए निर्धारित केन्द्रों की सूचना पृथक से विश्वविद्यालय की अधिकृत बेवसाइट www.rmlau.ac.in पर प्रदर्शित की जायेगी. विवि के मीडिया प्रभारी डा. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 20:59 IST



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Council Uproar As Anam Targets Jagan During Stampede Deaths at Tirupati
Top StoriesSep 18, 2025

तिरुपति में भगदड़ में मृत्यु के दौरान जगन पर हमला करने के लिए अनाम की आलोचना के बाद परिषद में हड़कंप

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश विधान परिषद की 48वीं बैठक गुरुवार को हंगामेदार रही, जब धर्म निर्माण मंत्री अनम रमनारयण…

Scroll to Top