Uttar Pradesh

Great match between India and Pakistan players enthusiasm doubles during net practice – News18 हिंदी



विशाल झा/ गाजियाबाद : देश में वर्ल्ड कप का मुकाबला चल रहा है और सभी देशवासियों में क्रिकेट के इस महा-मुकाबला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है. भारत-पाकिस्तान के इस महा मुकाबला को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन खेला जाना है.

सभी क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाकिस्तान के इस मैच का लंबे समय से इंतजार था. एक और जहां देशवासी इस मैच को काफी उत्साह के साथ देखते है तो वहीं क्रिकेट खिलाड़ियों में भी इस मैच को लेकर काफी उत्सुकता दिखती है. गाजियाबाद के जिला महामाया स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते वक्त खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान मैच की हर एक गेंद पर नजर रखना चाहते है. जब यह महा मुकाबला हो रहा होता है तो अपने सीनियर के साथ खिलाड़ी बैटिंग ऑर्डर से लेकर फील्डिंग ऑर्डर पर भी सवाल- जवाब पूछते रहते है.

इंडिया -पाकिस्तान का महामुकाबलाइन खिलाड़ियों को भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रेशर हैंडल तकनीक से भी उस दौरान सीखने को मिलता है. News 18 Local ने बात की महामाया स्टेडियम में क्रिकेट प्रैक्टिस करते हुए कुछ खिलाड़ियों से, जिनका सपना भारत के लिए खेलना है. खिलाड़ी अक्षय शर्मा ने बताया की इंडिया -पाकिस्तान मुकाबला नहीं बल्कि महामुकाबला होता है. इस मैच के दौरान नेट प्रैक्टिस के वक़्त मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की रणनीति और उनकी बैटिंग को देखता हूं और यह समझने की कोशिश करता हूं कि यह कैसे इस प्रेशर को हैंडल कर रहे है और अपनी टीम के लिए लगातार अंको को जोड़ रहे है.

खिलाड़ियों पर पूरे देश की नजरखिलाड़ी नितेश यादव का कहना है कि देश के लिए जो 11 खिलाड़ी खेलते है उनपर पूरे देश की नजर रहती है. इंडिया -पाकिस्तान का मैच हाई वोल्टेज होता है. जब ये मैच चल रहा होता है तो सभी में नेट प्रैक्टिस के वक़्त काफी एनर्जी रहती है.वहीं जिला क्राधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि वर्ल्ड कप महा- मुकाबला है. इस बार ये मुकाबला भारत में हो रहा है तो यह समस्त भारतवासियों के लिए गौरव का पल है. इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर न केवल क्रिकेट प्रेमी बल्कि पूरे देश में काफी उत्साह रहता है.

मैच की रणनीतियों पर डिस्कशनमहामाया स्टेडियम में भी यह खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने वेटिंग टाइम में फोन पर मैच की अपडेट देख रहे होते है.इसके साथ ही अपने क्रिकेट कोच और सीनियर खिलाड़ियों से भी मैच की रणनीतियों पर डिस्कशन लगातार चलता रहता है. यहां पर कई बॉयज एंड गर्ल प्लेयर है जिनको भारत की जर्सी अपने तन पर देखनी है. यहां खिलाड़ी डिफरेंट प्रैक्टिस सेशन में देश के लिए खेलने का सपना देखकर पसीना बहाते है.
.Tags: Cricken news, Cricket, Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 18:05 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : साहब हम जिंदा हैं…चित्रकूट में करोड़ों का कोषागार घोटाला, जिंदा होने का सुबूत देने पहुंच रहे पेंशनर

चित्रकूट कोषागार घोटाला: पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 43 करोड़ से अधिक की रिकवरी…

Scroll to Top