Cricket in Olympics: अब 128 साल का ओलंपिक इतिहास फिर से बदलने जा रहा है. इतने ही साल के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में क्रिकेट को फिर से शामिल कर लिया गया. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने ये बड़ा फैसला किया.
2028 में होगा क्रिकेटअंतररष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए क्रिकेट को मंजूरी दे दी. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने इसकी घोषणा की. थॉमस बाक ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘लॉस एंजेलिस समिति ने 5 खेलों का प्रस्ताव रखा है जो ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं. इसमें क्रिकेट भी शामिल है. ईबी (कार्यकारी बोर्ड) कल की बैठक में इस मामले को उठाएगा.’
गन्ने की जड़ों में दिख रहा लाल रंग? बेसन, गुड़, ट्राइकोडर्मा से करें ये उपाय, गायब हो जाएगी बीमारी
Last Updated:December 19, 2025, 15:04 ISTअगर गन्ने की कटाई का दौरान किसी भी गन्ने की पोरी, गन्ने की…

