Uttar Pradesh

पति की हो गई मौत तो नहीं हारी हिम्मत, शुरू किया गोबर की ज्वेलरी बनाना, आज दूसरों को दे रही रोजगार


रजनीश यादव /प्रयागराज: भारतीय संस्कृति में गहनों और जेवरात का खास महत्व है. त्योहार और शादी या किसी भी शुभ कार्यक्रम में सभी गहने नजर आएंगे. वैसे तो महिलाओं को गहनों से बहुत ज्यादा लगाव और प्यार होता है, लेकिन पुरुष भी चांदी और सोना, हीरा-रत्न पहनने के शौकीन होते है. लेकिन कीमत ज्यादा होने से कुछ लोग आभूषणों के श्रृंगार से वंचित रह जाते हैं. वहीं इन सब से उलट प्रयागराज की एक महिला ने गोबर से रंग-बिरंगे आभूषण को तैयार करना शुरू किया जो पानी में भी नहीं गलता है ना ही वह रंग छोड़ता है.

कोरोना कल में पति को खोने के बाद भी नहीं टूटी आभा सिंह. कुछ कर गुजरने के जज्बे ने आज इन्हें सबसे अलग पहचान दे दी है. आशा रानी फाउंडेशन के तहत आभा सिंह ने 2 साल पहले गोबर से ज्वेलरी बनाना शुरू किया. इनके रंग बिरंगे ज्वेलरी को लोग इतना पसंद करने लगे कि आज वह इन ज्वेलरी को मांग के अनुसार उपलब्ध नहीं कर पा रही है. इनके द्वारा बनाए गए ज्वेलरी घर से ही लोग खरीद ले जाते हैं.

कैसे तैयार करती है गोबर से ज्वेलरी

आभा सिंह बताती है कि वह गोबर में गारगम मिलाकर टाइट करती हैं. जिससे वह गोबर को आसानी से ज्वेलरी के अनुरूप आकार दे सकें. शुरुआत में वह बच्चों के खिलौने से सेप तैयार करती थी लेकिन अब धीरे-धीरे अन्य चीजों का भी सहारा लेने लगी है. आभा बताती है कि गोबर से वॉल हैंगिंग, शुभ लाभ, सूर्य के माला ,आदि बनाती है. गोबर से बने ज्वेलरी को पहनने से रेडिएशन से भी काफी फायदा होता है. शरीर को ऊपर आने वाली नकारात्मक तरंग को यह अवशोषित कर लेता है. गोबर के 220 उत्पाद बनाने की कला जानती है आभा सिंह. धीरे-धीरे सबको बनाना शुरू करेंगे और बाजार में पेश करेंगे.

कैसे बेचती हैं ज्वेलरी

आभा सिंह बताती है कि उनका फाउंडेशन एमएसएमई में पंजीकृत है. जहां-जहां प्रदर्शनी लगानी होती है वहां से पता चल जाता है. अभी हाल ही में कृषि अनुसंधान दिल्ली में ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाई थी. इसके अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ज्वेलरी की प्रदर्शनी लग चुकी हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति भी उनके द्वारा तैयार किए गए सूर्य के माला को बहुत पसंद की और आज भी अपने गले में पहनती हैं. इसके अलावा जिनको घर का पता मालूम होता है. वह घर से जाकर ज्वेलरी ले लेते हैं. उनके यहां ज्वेलरी की न्यूनतम कीमत 350 से 750 रुपए तक की तक की ज्वेलरी मिलती है. जिससे लगभग प्रति माह 50 हजार तक कि कमाई हो जाती है.

बहू का मिलता है सहयोग

आभा सिंह बताती है कि हमारे यहाँ जो ज्वेलरी तैयार होती है उस ज्वेलरी को पेंट करने की पूरी जिम्मेदारी बहू के पास होती है. बहू के सहयोग से ही यह सब कुछ संभव हो सका है. इनके अलावा पांच महिलाएं कम पर है. जो प्रतिमाह 5 हज़ार लेती है और ज्वेलरी बनाने में सहयोग करती हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 09:43 IST



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top