SA vs AUS Probable Playing-11: वर्ल्ड कप 2023 में आज(12 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है. मुकाबला दोपहर 2 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड टीम स्कोर के साथ श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी. आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीम आज किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
पिच को देखते हुए हो सकते हैं बदलाव इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर नजर डालें तो स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार रही है. पिच काफी स्लो है जिसके चलते बल्लेबाजों को गेंद से संपर्क बैठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मैच के कुछ समय के बाद तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलने लगती है. ऐसे में पिछले मुकाबलों से दोनों टीमें इस मैच में बदली हुई प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती हैं. दोनों टीमों में स्पिन गेंदबाजों पर दांव खेला जा सकता है.
ये सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.
दक्षिण अफ्रीका: रासी वैन डर डुसेन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविस मिलर, एडेन मारक्रम, मार्को जानसन, क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, लिजाद विलियम्स, रीजा हेनरिक्स , एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचल स्टार्क. Dream 11 Prediction
कप्तान- ग्लेन मैक्सवेल और उपकप्तान- क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज – डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस
गेंदबाज – जोश हेजलवुड, केशव महाराज, मिचेल स्टार्क

ग्रेज़़ एनाटॉमी के अभिनेता की याद में – हॉलीवुड लाइफ
Brad Everett Young kee mrityu 15 सितंबर 2025 को हुई, जब उन्हें कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना में…