Sports

virat naveen showed friendly attitude in india afghanistan match gautam gambhir reaction goes viral ind vs afg | IND vs AFG: मैच में विराट-नवीन के बीच दिखा दोस्ताना अंदाज, गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर हो रहा वायरल



Gautam Gambhir Reaction: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में एक बेहद ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला. इस मुकाबले में टीम इंडिया के टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए 8 विकेट से अफगान टीम को हरा दिया. बीच मैच में आईपीएल के दौरान छिड़ी विराट और नवीन के बीच लड़ाई का अंत हो गया है. दोनों के बीच मैदान पर दोस्ताना अंदाज नजर आया. इस बीच गौतम गंभीर ने क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं.
विराट-नवीन के विवाद का हुआ अंतआईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. अब इस झगड़े का अंत हो गया है. आईपीएल 2023 में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा थे और गौतम गंभीर एलएसजी के मेंटोर हैं. आरसीबी बनाम एलएसजी के एक मैच में कोहली और नवीन के बीच कहासुनी हुई थी. मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते वक्त एक बार फिर माहौल गरमा गया था. नवीन ने कोहली का हाथ तक झटक दिया था. इस विवाद में एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर की भी एंट्री हो गई थी, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था.
दोनों के बीच दिखा दोस्ताना अंदाज
आईपीएल 2023 में हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 के अफगान-इंडिया मैच के दौरान विराट-नवीन दोस्ताना अंदाज देखने को मिला. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली का सामना नवीन उल हक की गेंदों से हुआ. इस बीच दोनों के बीच दोस्ती नजर आई. स्टैंड्स में बैठे कोहली फैंस नवीन को चिड़ा रहे थे. इसके बाद कोहली ने इशारे करते हुए फैंस को ऐसा न करने के लिए कहा. कुछ समय बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते और हंसते हुए कुछ बातें करते नजर आए. इसको लेकर गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखी है.
गौतम गंभीर ने ये दिया रिएक्शन
इस वाकये पर आईपीएल 2023 की लड़ाई में शामिल रहे गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘लड़ाई मैदान के बीच होती है ना की बाहर. हर खिलाड़ी को अपनी टीम और जीत के लिए लड़ने का हक है. यह मायने नहीं रखता कि आप किस देश या किस स्तर के खिलाड़ी हैं. हमने आज एक अच्छी चीज देखी कि कोहली और नवीन में लड़ाई अब खत्म हो गई. मैं क्राउड से कहना चाहूंगा कि सोशल मीडिया पर किसी खिलाड़ी को ट्रोल करना या गलत तरीके से टारगेट करना ठीक नहीं है. आपको यह समझना जरूरी है कि नवीन पहली बार आईपीएल में खेले थे. वह अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है.’



Source link

You Missed

India launches global study to probe link between diabetes, dementia
Top StoriesOct 25, 2025

भारत ने दुनिया भर में एक शोध को शुरू किया है जिसका उद्देश्य मधुमेह और अल्जाइमर रोग के बीच संबंध की जांच करना है।

नई दिल्ली: शनिवार को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोग की घोषणा की गई जिसका उद्देश्य मधुमेह के प्रभावों को…

Serbia willing to host diplomatic talks to end Ukraine war with Russia
WorldnewsOct 25, 2025

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का अंत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने के लिए सीरिया तैयार है

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। Awam Ka Sach के एक अनोखे साक्षात्कार में, सीरिया के विदेश मंत्री मार्को डजुरिक…

Scroll to Top