Sports

Israel hamas war Pakistan cricketer mohammad rizwan tweet in support of gaza after sri lanka match ODI world cup 2023 PAK vs SL



Mohammad Rizwan Tweet on Gaza: आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ दुनियाभर के लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमले किए और कई नागरिकों की जान ले ली. अब इजरायल अपने नागरिकों की मौत का बदला लेने में लगा है. भारत भी इजरायल के साथ खड़ा है. इस बीच वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) में खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खुलकर हमास का सपोर्ट किया है.
हैदराबाद में बैठकर किया ये ट्वीटपाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस वक्त भारत में हैं, जहां वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेला जा रहा है. रिजवान ने हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 131 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रिजवान ने फिर एक्स (ट्विटर) पर जो लिखा, उससे कई लोग नाराज हो गए. इतना ही नहीं, उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई.
रिजवान ने शतक गाजा के लोगों को किया डेडिकेट
दुनिया के चुनिंदा देश आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहे हैं. दरअसल, वे गाजा के लोगों के सपोर्ट में हैं, उनमें से एक पाकिस्तान भी है. मोहम्मद रिजवान ने वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर अपने शतक को गाजा में बसे फिलिस्तीनी लोगों को डेडिकेट किया. रिजवान ने एक्स पर खुलकर समर्थन करते हुए एक पोस्ट लिखा, जो जमकर वायरल हो रहा है.
हैदराबाद से किया ट्वीट
रिजवान ने लिखा, ‘ये गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय जाता है. अद्भुत मेहमाननवाजी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत शुक्रिया.’
धोनी को रोका तो फिर ये?
इस बीच कुछ लोगों ने रिजवान के पोस्ट पर ऐतराज जताते हुए आईसीसी से सवाल किए हैं. एक यूजर ने लिखा- 2019 में महेंद्र सिंह धोनी को आर्मी से जुड़ा बलिदान बैज लगाने से रोक दिया गया था. इस पर काफी विरोध भी हुआ. अब पाकिस्तानी खिलाड़ी वर्ल्ड कप का इस्तेमाल फलस्तीन के आतंकवादियों के समर्थन में कर रहा है. मोईन अली को भी फलस्तीन के समर्थन पर बैंड बांधने को मना किया गया था. क्या आईसीसी इसे सही मानता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

लोगों ने जमकर किया विरोध
मोहम्मद रिजवान के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए, जिसमें बहुत से भारतीय हैं. क्रिकेट फैंस ने इजरायल के साथ खड़े होने के पोस्ट के लिए रिजवान को लताड़ लगाई है. एक यूजर ने लिखा, ‘आप गाजा का सपोर्ट करना चाहते हो, तो हमास को आतंकवादी संगठन लिख दो. क्या खराब मानसिकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक शतक या जीत गाजा में रह रहे लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं? अगर कुछ करना चाहते हो आप और पूरी पाकिस्तानी टीम अपनी कमाई फिलीस्तीनियों के लिए दान कर दो, अगर नहीं कर सकते तो कुछ भी ऊलजलूल मत लिखो.’



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top