Uttar Pradesh

Kanpur: 12 अक्टूबर को सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला, 540 पदों पर होंगी भर्तियां, 9 कंपनियां शामिल होंगी



कानपुरः कानपुर में सेवा योजन विभाग गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है. 12 अक्टूबर को सेवायोजन विभाग परिसर में रोजगार मेला लगेगा. जिसमें 9 कंपनियां शामिल होंगी. विभाग ने इस बार 540 पदों पर बेरोजगारों को नौकरी देने की योजना बनाई है. कार्यालय में पंजीकृत सभी आवेदकों के मोबाइल पर साक्षात्कार के लिए संदेश भेजा जा रहा है. मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदक सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.i पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

सेवा योजन कार्यालय कानपुर ने अक्टूबर महीने का पहला रोजगार मेला आयोजित किया है. सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि विभाग लगातार कम्पनियों से तालमेल करके रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. कई नामी कम्पनियां मेले में आकर युवाओं को जॉब लेटर दे चुकी है. इस महीने का यह पहला रोजगार मेला सेवायोजन विभाग आयोजित करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए 9कंपनियां भाग लेंगी. जो 540 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेंगी. कार्यालय में पंजीकृत सभी लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजकर मेले में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है.

सुबह 10 बजे से शुरू होगा साक्षात्काररोजगार मेला में सुबह दस बजे से साक्षात्कार चालू होगा. देर शाम तक चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. जो कम्पनियां तत्काल जॉब लेटर नहीं देगी. उन चयनित आवेदकों को मेल या फिर पंजीकृत मोबाइल पर लेटर भेजा जायेगा. एलआईसी कान चेम्बर कानपुर, आरएसपीएल लिमिटेड कानपुर, केएस मारुति इंटरप्राइजेज,श्री राम फाइनेन्स कानपुर,पीपल ट्री ऑनलाइन,कैरियर ब्रिज स्किल सॉल्युशन प्राइवेट लिमिटेड,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,ब्राइट फ़्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड,जीकोरएस सिक्योर सॉल्युशन इंडिया लिमिटेड दिल्ली.
.Tags: Job, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 21:56 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top