Uttar Pradesh

UP: पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या, जानलेवा हमले में मौके पर हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी



कानपुर देहात. कानपुर के देहात इलाके में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई. पूर्व प्रधान राजेश कटियार और उसके पड़ोसी रमाकांत कटियार के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और कहा सुनी के बाद रमाकांत कटिहार के द्वारा फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुगल रोड किनारे सदरपुर गांव के नजदीक का है, जहां पर नंदन गांव के पूर्व प्रधान राजेश कटिहार और रमाकांत कटियार के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि रामाकांत कटियार के द्वारा पूर्व प्रधान राजेश कटियार पर हमला कर दिया गया. फावड़े के हमले से मौके पर प्रधान की मौत हो गई.

सूत्रों की माने तो इनके बीच में किसी बात को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल आ रहा था. बुधवार को दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि रमाकांत कटिहार के द्वारा फावड़े से राजेश कटियार के ऊपर हमला कर दिया गया. फावड़ा राजेश कटिहार की गर्दन में लगा और राजेश कटिहार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया वहीं पुलिस के सूत्रों की अगर मानें तो पुलिस ने इस पूरे मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक बीवी जीटीएस मूर्ति के द्वारा जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही गई है.
.Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 17:50 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top