Uttar Pradesh

Durga Puja 2023: नवरात्रि में जरूर घर लेकर आएं ये 5 चीजें, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा!



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. शारदीय नवरात्र (shardiya Navratri) देवी को प्रसन्न करने का खास दिन होता है. नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूप की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि का महापर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है,जो पूरे नौ दिन यानी 23 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के नौ दिनों में जहां देवी की पूजा का विधान है तो वहीं उनसे जुड़ी कुछ सामानों की खरीदारी से भी उनकी कृपा पूरे साल भक्तों पर बनी रहती है और घर में सुख,समृद्धि और धन का वास होता है.

काशी के ज्योतिषी और जाने माने विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि नवरात्र में कलश जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए. यह समृद्धि और वैभव का प्रतीक होता है. कलश चांदी,पीतल,तांबा या फिर मिट्ठी का हो सकता है.

शत्रु होते है दूरइसके अलावा नवरात्रि में देवी के पदचिह्न को भी खरीदकर पूजा स्थान पर लगाना चाहिए. इससे पूरे साल घर में देवी का वास होता है और शत्रु दूर होते हैं.

देवी हरती है दुःखमाता रानी को कलावा भी बेहद पसंद है.इसलिए कलावा खरीदकर शारदीय नवरात्र में देवी को अर्पण करना चाहिए.ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सभी दुख को देवी दूर करती है.

संकटों से मिलती है मुक्तिइसके अलावा नवरात्रि में देवी की प्रतिमा को भी घर लें आना चाहिए.प्रतिमा छोटी हो या फिर बड़ी इससे कोई फर्क नहीं होता है.लेकिन घर में देवी के वास से सभी संकट दूर होतें है.

नारियल की बलि से दूर होते है कष्टनवरात्रि में श्रीफल यानी नारियल भी खरीददार देवी को चढ़ाना चाहिए और इसकी बलि उन्हें देनी चाहिए.ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट कलेश दूर होतें है और माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.(नोट-यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Durga Puja festival, NavratriFIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 10:59 IST



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top