Uttar Pradesh

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, रोजगार मेले में होगी बंपर भर्ती, लेकर आएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार कवायद की जा रही है.बस्ती जनपद में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. जनपद स्तर के साथ विधानसभा स्तर पर सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें भिन्न भिन्न सेक्टर की कंपनियां प्रतिभाग करती हैं और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है.

बस्ती जनपद के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आगामी 12 अक्टूबर यानी की सुबह 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अपना बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ रखने होंगे.

नामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगीकंप्यूटर और सिविल छोड़कर सभी ट्रेड से आईटीआई, पालीटेक्निक करने वाले छात्र, अनस्किल्ड पास अभ्यार्थी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे. कम्पनी द्वारा इच्छुक अभ्यार्थियों का मौखिक टेस्ट कर इन्हें हरियाणा सहित अलग-अलग प्रदेशों के लिए नौकरियां दी जाएगी. डस्की स्टालिन हरियाणा सोनीपत कम्पनी के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे है. इस रोजगार मेले में देश की चार और नामीकंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

18 से 28 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदनआपको बता दें कि बस्ती जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 28 वर्ष के अभ्यार्थी ही सिर्फ आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यार्थियों को 9 हजार से लेकर 25 हजार215 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा.साथ ही उनके रहने खाने ट्रांसपोर्टेशन आदि का निर्वाहन भी कम्पनी द्वारा किया जाएगा.

युवाओं को रोजगार से जोड़ने का है उद्देश्यजिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर सेवायोजन विभाग द्वारा समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगारमिल सके. खास बात यह है कि युवाओं को रोजगार ढूंढने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता. बल्कि नौकरियां खुद उनके पास आती हैं. इच्छुक जॉबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
.Tags: Jobs, Local18FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 09:58 IST



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top