Uttar Pradesh

यूपी में यहां 12वीं तक के स्कूल दो दिन रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश, जानिए डिटेल्स


हरिकांत शर्मा/आगरा में राम बारात और जनकपुरी के चलते आगरा प्रशासन ने 11 और 12 अक्टूबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जनकपुरी महोत्सव के चलते जिले के नर्सरी से 12वीं तक के सभी राजकीय ,परिषदीय मान्यता प्राप्त स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस बार आगरा के संजय प्लेस में जनकपुरी सजाई गई है. पूरे संजय प्लेस को रंग बिरंगी लाइटिंग के जरिए दुल्हन की तरह सजाया गया है .हर रास्ते पर बड़े-बड़े गेट और झांकियां बनाई गई है. लोगों ने भी अपने घरों पर सजावट की है .जनकपुरी का मुख्य आयोजन 11 अक्टूबर से शुरू होगा . आगरा में ऐतिहासिक राम बारात निकाली गयी. प्रभु श्री राम मां जानकी का वरण करने के लिए संजय प्लेस स्थित जनक महल पहुंचेंगे .चार दिनों तक महोत्सव चलेगा. इस दरमियान खूब लोगों की भीड़ रहेगी.पुलिस ने डायवर्सन भी किया है.

संजय प्लेस में रूट डायवर्जनशहर में मंगलवार को राम बारात निकल गई. चार दिन जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा .इसी को देखते हुए आगरा प्रशासन में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है11 से 14 अक्टूबर तक जनकपुरी महोत्सव के दौरान रात 11:00 बजे से शहर में खुलने वाली भारी वाहनों की नो एंट्री नहीं खुलेगी .ये कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हर दिन रात 2:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नो एंट्री खोली जाएगी.

आयकर भवन में पार्किंग स्थलजनक महोत्सव के दौरान चार दिनों तक आगरा के संजय प्लेस में सभी प्रवेश द्वारों से सुबह 5:00 से रात 11:00 तक सभी प्रकार के वाहन जिसमें दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया शामिल है .पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे.VIP VVIP पास धारकों के लिए होटल पीएल पैलेस से आहार रेस्टोरेंट के पास आयकर भवन में पार्किंग स्थल बनाया गया है.

इन जगहों पर रहेगी पार्किंगजनकपुरी महोत्सव देखने आने वाले लोगों के लिए दोपहिया ,चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग आयकर भवन, सेंट पॉल स्कूल ,आगरा नगर निगम और सूरसदन, संजय टॉकीज ,जीएसटी कार्यालय परिसर, सेंट पीटर्स कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
.Tags: Hindi news, Local18, School closed, UP newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 08:53 IST



Source link

You Missed

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Scroll to Top