ICC World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए टीम इंडिया में एक खूंखार क्रिकेटर की एंट्री होगी. इस खिलाड़ी के आने से टीम इंडिया की ताकत पहले के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी. ये क्रिकेटर इतना ज्यादा घातक है कि वह अपने विस्फोटक खेल से भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में जीत दिला सकता है.
टीम इंडिया की ताकत होगी दोगुनीये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ये बॉलर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हथियार साबित होगा. मोहम्मद शमी अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. मोहम्मद शमी के पास काफी अनुभव है इससे वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पारी की शुरुआत से ही बहुत कातिलाना गेंदबाजी करते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं.
अकेले दम पर भारत को जिता देगा मैच
मोहम्मद शमी 140 Kmph से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. मोहम्मद शमी अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद शमी नई और पुरानी गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं. मोहम्मद शमी अपनी स्विंग, बाउंस और सीम बॉलिंग से कहर मचा सकते हैं. मोहम्मद शमी ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. वह स्विंग और रिवर्स स्विंग के बड़े महारथी हैं. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की तरफ से 94 वनडे मैचों में 171 विकेट लिए हैं. वह अपने खिलाफ बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते हैं. मोहम्मद शमी की अतिरिक्त गति और हार्ड लेंथ गेंदें डालने की क्षमता उन्हें बहुत कातिलाना गेंदबाज बनाती हैं.
India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
According to the Afghan foreign ministry, India has delivered 15 tonnes of food supplies, with additional consignments of…

