Uttar Pradesh

Identity of person seen in video eating gutkha during india new zealand test match police action nodelsp



कानपुर. कानपुर ग्रीन पार्क मैदान (kanpur greenpark stadium) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के लाइव प्रसारण में जो शख्स गुटखा चबाता दिख रहा था, उसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो अब वह लोगों के कमेंट पचा नहीं पा रहा है. नतीजा है कि वह उन फनी कमेंट्स पर ऐतराज जता रहा है. फिलहाल, पवेलियन में बैठकर गुटखा खाकर मैच का मजा लेने वाले इस युवक की तलाश में जटी है कानपुर पुलिस भी. जिस पर गुटखा चबाने का आरोप लगा है, अब वह अपनी बहन के पर्स से सुपाड़ी लेकर चबाने की बात कह रहा है. साथ ही सोशल मीडिया के कमेंट पर भी उसने ऐतराज जताया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान गुटखा चबाने की मुद्रा में फोटो वायरल होने वाले शख्स शोभित ने न्यूज 18 से बात की. शोभित ने बताया कि वह गुटखा खाने का लती है और मुंह खाली होने के चलते उसे बार बार गुटखा खाने का मन कर रहा था. वायरल वीडियो में बगल में बैठी युवती को शोभित अपनी बहन बता रहा है. शोभित के अनुसार बहन के पर्स में सुपाड़ी रखी थी, जिसे वो चबा रहा था.
वहीं, शोभित ने कहा कि वीडियो में फनी कमेंट करना तो ठीक था, लेकिन मेरी बहन के साथ बैठे हुए वीडियो पर जिस तरह लोग सोशल प्लेटफॉर्म पर अश्लील कमेंट कर रहे हैं, उससे काफी आहत हूं. सुमित ने बताया कि किसी की भी बहन हो और उस पर अभद्र टिप्पणी करना पूरी तरह गलत है. शोभित ने कहा कि जब से लाइव प्रसारण के दौरान उसका वीडियो वायरल हुआ है उस का स्क्रीनशॉट लेकर लोग अलग-अलग टिप्पणियां कर रहे हैं.
उसने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी गुटखे की ब्रांडिंग नहीं की है, क्योंकि ग्राउंड के अंदर गुटखे पर पूर्णतया प्रतिबंध था. ऐसे में गुटखा मिल भी नहीं रहा था. यह वीडियो वक्त कैद हुआ जब शोभित के मित्र ने उसे फोन किया और वह फोन निकाल कर बात कर रहा था. उसी वक्त ब्रॉडकास्ट कंपनी द्वारा लाइव प्रसारण के दौरान यह वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसके बाद से शोभित के पास इतने फोन और मैसेज आ रहे हैं कि उसका फोन भी हैंग होने लगा है.
प्रशासन ने जारी की थी एडवईजरी
कानपुर के ग्रीनपार्क में लंबे अर्से बाद टेस्ट मैच देखने को मिला है. इस पर कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने एडवाईजरी जारी कर दर्शकों को बताया था कि स्टेडियम के अंदर अनावश्यक चीजों को ले जाना वर्जित है. गुटखा भी प्रतिबंधित था. एंट्री गेट पर दर्शकों की चेकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा था, फिर भी एक युवक किसी तरह से गुटखा स्टेडियम के अंदर ले गया. ग्रीनपार्क में गुटखा खाकर मैच देख रहे युवक का फोटो वायरल होने के बाद, कानपुर पुलिस अब इस युवक की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने शहर वासियों से भी अपील की है कि यदि इस युवक की शिनाख्त हो जाए तो सूचित करें.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: India New Zealand Test Match, Kanpur news, Test match gutkha video viral, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

India backs high-risk, high-impact R&D to drive innovation: PM Modi
Top StoriesNov 3, 2025

भारत उच्च जोखिम वाली और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत उच्च जोखिम वाले उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान…

Scroll to Top