Sports

किसी भी नंबर पर खेल सकता है टीम इंडिया का ये घातक बल्लेबाज, ‘कोच’ ने खोल दिया सबसे बड़ा राज| Hindi News



World Cup 2023 News: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के मुताबिक ईशान किशन किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन भारतीय टीम के लिए काफी मददगार साबित होंगे. ईशान किशन को वर्ल्ड कप टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था. ईशान किशन ने हालांकि श्रीलंका में एशिया कप 2023 के दौरान मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी, क्योंकि श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं थे.
किसी भी नंबर पर खेल सकता है टीम इंडिया का ये घातक बल्लेबाजशुभमन गिल डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में किशन टॉप ऑर्डर में उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं. विक्रम राठौड़ ने कहा कि सालामी बल्लेबाजी की भूमिका को लेकर किशन के साथ विशेष बातचीत करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह पारी का आगाज करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, ‘किशन ने अतीत में भी पारी का आगाज किया है और वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे हैं. इसे लेकर उनसे कोई विशेष बातचीत नहीं की गई है. यही कारण है कि वह इस टीम में है.’
‘कोच’ ने खोल दिया सबसे बड़ा राज
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम जानते थे कि वह टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. इसलिए, उस पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई. बस यही उम्मीद है कि वह कल अच्छा प्रदर्शन करें.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के पहले मैच में किशन खाता खोले बगैर आउट हो गए थे. राठौड़ ने गिल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चेन्नई में बीमारी से ठीक से उबर रहे हैं.
शुभमन गिल जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे
विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘वह बीमारी से उबर रहे हैं. उन्हें अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया था. वह होटल में वापस आ गए हैं. वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो कर टीम से जुड़ जाएंगे.’ रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, किशन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर ने वैकल्पिक नेट सत्र में अच्छा समय बिताया. इन बल्लेबाजों ने नेट गेंदबाजों के सामने अभ्यास किया, क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे टीम के मुख्य गेंदबाजों ने होटल में ही रुकने का फैसला किया था.
रोहित को बल्लेबाजी के दौरान बाईं जांघ पर चोट लगी थी
कप्तान रोहित और किशन ने बारी-बारी से बल्लेबाजी की. शार्दुल ठाकुर ने भी नेट सत्र में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को हालांकि उनके खेलने की संभावना काफी कम है. कोहली, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल और कुलदीप यादव ने भी इस सत्र में हिस्सा नहीं लिया. रोहित को बल्लेबाजी के दौरान बाईं जांघ पर चोट लगी थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित, किशन और अय्यर अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top