Sports

shaheen afridi dropped kusal mendis on 8 runs sl bs pak srilanka vs pak live updates odi world cup 2023 | SL vs PAK: पाकिस्तान ने कर दिया सबसे बड़ा ब्लंडर, हार से चुकानी पड़ सकती है कीमत!



World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की अभी शुरुआत ही हुई है लेकिन हर एक मुकाबला हद से ज्यादा रोमांचक हो रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा ब्लंडर कर दिया है. ऐसा न हो कि पाकिस्तान टीम को इस गलती का खमियाजा हार से चुकाना पड़े.
इस खिलाड़ी ने कर दिया सबसे बड़ा ब्लंडरदरअसल, श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान पारी का चौथा ओवर शाहीन शाह अफरीदी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस ने सीधा शॉट हवा में खेला जिसे अफरीदी लपक पाने में कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद से मेंडिस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने शुरू कर दिया. देखने वाली बात यह होगी कि ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह विराट कोहली का कैच ड्राप करना भारी पड़ा था. कहीं ऐसा ही पाकिस्तान को भी न देखने पड़े.
मेंडिस ने जड़ा 65 गेंदों में शतक
शाहीन अफरीदी के कैच ड्रॉप करने के बाद कुसल मेंडिस ने अपना बेखौफ अंदाज दिखाना शुरू कर दिया. कुसल मेंडिस ने मात्र 65 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही वह श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. हालांकि, शतक लगाने के बाद वह ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और 122 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर इमाम उल हक के हाथों कैच आउट हो गए .लेकिन आउट होने तक वह टीम के लिए अपना काम कर चुके थे. उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 6 दनदनाते छक्के जड़े.
ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी थी एक गलती
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच में कंगारू टीम पर भी एक गलती भारी पड़ी थी. हुआ ये था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली का 12 रन के निजी स्कोर पर कैच ड्रॉप किया था. उस समय  टीम इंडिया का स्कोर मात्र 20 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और केएल राहुल के साथ मिलकर 165 रनों की साझेदारी की जिसने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उनके पास शतक लगाने का भी शानदार मौका था लेकिन वह पल शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए थे.



Source link

You Missed

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai condemns Manipur ambush, extends condolences to bereaved families
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मणिपुर हमले की निंदा की, शोक संतप्त परिवारों को श्रद्धांजलि दी

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने शनिवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक दिन पहले हुए हमले…

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top