अभिषेक माथुर/हापुड़. साल 1975 में एक फिल्म आई थी खेल-खेल में. इस फिल्म का एक गीत खासा मशहूर हुआ था. गीत के बोल थे… खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.. इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों. हापुड़ से वायरल हुए एक वीडियो को देखकर लग रहा है कि शायद बाइक सवार कपल इस गाने पर फिल्मांकन कर रहे हैं. बाइक पर सवार कपल खुल्लम-खुल्ला सड़क पर प्यार कर रहे हैं. इनका बाइक पर बैठने का तरीका भी कुछ निराला है. यहां लड़की बाइक की सीट पर पीछे नहीं, बल्कि बाइक चला रहे युवक के आगे पेट्रोल टंकी पर बैठी है.दरअसल, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक कपल का बाइक पर रोमांस करने का वीडियो सामने आया है. यहां बाइक पर सवार एक कपल द्वारा रोमांस के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक चलाकर कपल रोमांटिक होकर बेबाक अंदाज में सफर कर रहा है. बाइक सवार कपल की फिल्मी अंदाज की यह वीडियो हाईवे पर गुजर रहे एक कार सवार द्वारा बना ली गई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलआपको बता दें कि बाइक सवार कपल की यह वीडियो दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर सिंभावली थाना क्षेत्र की है. बाइक चला रहा युवक यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. संभावना है कि यह हाईवे से मुरादाबाद की ओर जा रहा था. बाइक पर सवार कपल एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं और बाइक तेज रफ्तार से चल रही है.हाईवे पर नहीं होने चाहिए इस तरह के स्टंटवहीं, वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार कपल के खिलाफ कार्रवाई की है. हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सिंभावली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार कपल के वीडियो सामने आने के बाद बाइक का 8 हजार रुपये का चालान किया गया है. बाइक सवार बिना हैलमेट तेज रफ्तार बाइक को चला रहा है और यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. एएसपी ने लोकल 18 के माध्यम से अपील की है कि इस तरह के स्टंट नहीं होनी चाहिए, इससे न सिर्फ वाहन सवार की जान को खतरा बना रहता है, बल्कि दूसरे वाहन सवारों के लिए भी हादसे का डर रहता है..FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 15:46 IST
Source link
राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की
नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

