Sports

icc announces player of the month nomination for september shubman gill mohammed siraj | Team India: दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ICC ने अचानक कर दिया ये बड़ा ऐलान



ICC Announcement: भारतीय टीम ने अपनी मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 की बेहतरीन शुरुआत की है. पहले मैच में ही भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया. टीम इंडिया अपना अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले ही ICC ने दो भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ऐलान कर दिया है. इन खिलाड़ियों को ICC ने बड़ा तोहफा दिया है.
ICC ने किया बड़ा ऐलान 
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सितंबर महीने के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में तीन पुरुष खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें एक इंग्लैंड के बल्लेबाज और दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. ये दो भारतीय खिलाड़ी वो हैं जिन्होंने एशिया कप में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. इसमें दो साउथ अफ्रीकी और एक श्रीलंकाई खिलाड़ी मौजूद हैं.
— ICC (@ICC) October 10, 2023
ये दो भारतीय शामिल
आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भारत के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और खूंखार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल शामिल हैं. वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को भी नॉमिनेट किया गया है. बता दें कि 24 साल के शुभमन गिल ने सितंबर में खेले आठ वनडे मैचों में 80 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में 74 और 104 रन शामिल हैं. मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने 6 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में रहा जहां उनकी आतिशी गेंदबाजी के चलते श्रीलंका को भारत ने 50 रन पर ऑलआउट कर दिया. सिराज ने इस मैच में 21 रन देकर छह विकेट लिए थे.
इन महिला खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट
ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को नॉमिनेट किया गया. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की युवा ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क और लौरा वोल्वार्ड्ट को भी नॉमिनेट किया गया है.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 16, 2025

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विधायक नंजेगौड़ा की चुनावी जीत को रद्द कर दिया और मतों की गिनती का आदेश दिया

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ईलेक्शन को रद्द कर दिया, जिन्होंने कोलार जिले…

Scroll to Top