Sports

icc announces player of the month nomination for september shubman gill mohammed siraj | Team India: दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ICC ने अचानक कर दिया ये बड़ा ऐलान



ICC Announcement: भारतीय टीम ने अपनी मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 की बेहतरीन शुरुआत की है. पहले मैच में ही भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया. टीम इंडिया अपना अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले ही ICC ने दो भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ऐलान कर दिया है. इन खिलाड़ियों को ICC ने बड़ा तोहफा दिया है.
ICC ने किया बड़ा ऐलान 
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सितंबर महीने के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में तीन पुरुष खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें एक इंग्लैंड के बल्लेबाज और दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. ये दो भारतीय खिलाड़ी वो हैं जिन्होंने एशिया कप में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. इसमें दो साउथ अफ्रीकी और एक श्रीलंकाई खिलाड़ी मौजूद हैं.
— ICC (@ICC) October 10, 2023
ये दो भारतीय शामिल
आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भारत के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और खूंखार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल शामिल हैं. वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को भी नॉमिनेट किया गया है. बता दें कि 24 साल के शुभमन गिल ने सितंबर में खेले आठ वनडे मैचों में 80 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में 74 और 104 रन शामिल हैं. मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने 6 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में रहा जहां उनकी आतिशी गेंदबाजी के चलते श्रीलंका को भारत ने 50 रन पर ऑलआउट कर दिया. सिराज ने इस मैच में 21 रन देकर छह विकेट लिए थे.
इन महिला खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट
ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को नॉमिनेट किया गया. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की युवा ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क और लौरा वोल्वार्ड्ट को भी नॉमिनेट किया गया है.



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top