Uttar Pradesh

Gold Silver Price Today : वाराणसी में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, जानें लेटेस्ट रेट


अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है.10अक्टूबर (मंगलवार) को यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में फिर उछाल आया.मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम का महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद उसकी कीमत 75500 रुपये हो गई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 10 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 200 रुपये चढ़कर 53500 रुपये हो गया.9 अक्टूबर को इसकी कीमत 53300 रुपये थी.वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 52650 रुपये था.7 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 6 अक्टूबर को इसका भहव 52550 रुपये था. वहीं 5 अक्टूबर को इसकी कीमत 52750 रुपये थी.4 अक्टूबर को भी सोने का यही भाव था.वहीं 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 53350 रुपये थी.

220 रुपये चढ़ा 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 220 रुपये बढ़कर 57855 रुपये हो गई.इसके पहले 9 अक्टूबर को इसका भाव 57635 रुपये थी.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया की अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह के बाद अब दूसरे सप्ताह में लगातार सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है.

चांदी में 500 रुपये का उछालसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 10 अक्टूबर को इसकी कीमत में 500 रुपये की तेजी आई. जिसके बाद उसका भाव 75500 रुपये हो गया.वहीं 9 अक्टूबर को इसकी कीमत 75000 रुपये थी. इसके पहले 8 अक्टूबर को इसका भाव 73000 रुपये था.7 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.6 अक्टूबर को इसका भाव 73100 रुपये था. 5 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 4 अक्टूबर को इसका भाव 73500 रुपये था.इसके पहले 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 75500 रुपये थी.
.Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 08:38 IST



Source link

You Missed

Centre to finalise OTT accessibility guidelines for differently abled
EntertainmentOct 17, 2025

केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए ओटीटी सेवाओं की पहुंच के लिए मानक मूल्यांकन निर्देशों को अंतिम रूप देगी

नई दिल्ली: केंद्र ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वह ऑडियो-विज़ुअली हानि वाले लोगों के…

Rahul Gandhi meets family of mob lynching victim in Raebareli, says Dalit oppression at its peak in UP
Top StoriesOct 17, 2025

राहुल गांधी रायबरेली में मॉब लिंचिंग के शिकार परिवार से मिले, कहा- उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का स्तर सबसे ऊंचा है

कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एक पोस्ट में X पर हिंदी में, उत्तर…

Scroll to Top