Uttar Pradesh

तराई में इस बीमारी का कहर! मरीजों के किडनी और लीवर पर हो रहा असर, जानें वजह



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते दिनों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों ने जमकर पैर पसारे हैं. इसी बीच अब लोगों में पेट से जुड़ी तमाम समस्याएं देखने को मिल रही हैं. मेडिकल कॉलेज में आए मरीजों की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. डॉक्टर इसके पीछे की वजह इलाज में लापरवाही और दवाओं के असर को मान रहे हैं.

बीते तकरीबन एक महीने से पीलीभीत जिला मुख्यालय स्थित पीलीभीत मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में आने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार 1500 के पार जा रहा है. इनमें अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित हैं. वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखे तो जिले में हुई जांचों के आधार पर अब तक 425 मामले मलेरिया और 131 डेंगू के मरीज सामने आए हैं.

लिवर और किडनी पर असरबुखार की समस्या से जूझ रहे रोगियों के उपचार के दौरान डॉक्टर अन्य आवश्यक जांचें भी करा रहे हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर यह सामने आया है कि बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित रोगियों के लिवर और किडनी पर असर हो रहा है. डॉक्टर इसके लिए इलाज में लापरवाही और बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लिए जाने को इसका मुख्य कारण मान रहे हैं.

मच्छर जनित बीमारियों का खतरा अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों के साथ ही साथ मच्छर जनित बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं. ऐसे मामलों में समय पर जांच के साथ समुचित इलाज काफी ज़रूरी है. इसलिए लोगों को किसी भी तरह के लक्षण महसूस होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए. कई दवाएं अधिक मात्रा में शरीर में जाने से उसके प्रतिकूल असर देखने को मिलते हैं. डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई लेने से लोगों को बचना चाहिए.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 21:29 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 13, 2025

टिप्स और ट्रिक्स: खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर; फिर झटपट आ जाएगी नींद – उत्तर प्रदेश समाचार

खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर खटमल अक्सर रात में इंसान…

ED seizes assets worth Rs 61 crore of ex-CM Bhupesh Baghel’s son in Chhattisgarh liquor scam
Top StoriesNov 13, 2025

चतरगढ़ में शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र के खिलाफ ईडी ने 61 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्ती की

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ED ने लगाया 420 का मामला, जानें पूरा मामला प्रवर्तन निदेशालय…

Scroll to Top