Sports

team india bcci shubman gill will not play world cup match agianst afghanistan icc world cup 2023|BCCI ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पर जारी किया बड़ा अपडेट, नहीं खेलेगा अगला वर्ल्ड कप मैच



Team India: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले भारत के अगले वर्ल्ड कप मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. वह चेन्नई में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. भारतीय टीम सोमवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंची लेकिन बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से बाहर रहे गिल टीम के साथ नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा था कि गिल अस्वस्थ हैं, लेकिन उनकी बीमारी के बारे में नहीं बताया था.
BCCI ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पर जारी किया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई ने नवीनतम अपडेट में बताया, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे.’ बोर्ड ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा.’
 (@BCCI) October 9, 2023

नहीं खेलेगा अगला वर्ल्ड कप मैच
बीसीसीआई ने कहा, ‘वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इशान किशन ने गिल की जगह ली. भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता. ईशान, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोलने में नाकाम रहे जिसके बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने 165 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की. चौबीस साल के गिल पिछले 12 महीने से शानदार फॉर्म में हैं और इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पांच शतक बना चुके हैं. बता दें कि शुभमन गिल को डेंगू होने की सूचना मिली थी. वर्ल्ड कप 2023 में ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि शुभमन गिल से टीम इंडिया बड़ी उम्मीदें हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.



Source link

You Missed

Two suspects involved in firing outside Disha Patani's Bareilly home killed in encounter
Top StoriesSep 18, 2025

दिशा पाटनी के बरेली घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया गया

लखनऊ: रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को मिली मौत, जिन्हें बारेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा…

Scroll to Top