शाश्वत सिंह/झांसीः बहुत से लोगों को पालतू जानवर जैसे कुत्ता आदि रखने का शौक होता है, लेकिन कहीं जाते समय ये बड़ी समस्या होती है कि अगर वो घर छोड़कर कहीं जा रहे हैं तो अपने पालतू डॉग को कहां छोड़कर जाएं या फिर उसे साथ कैसे लेकर जाएं. डॉग लवर्स के लिए रेलवे ने एक खास सुविधा शुरु कर दी है. अभी तक अगर आप अपने पालतू डॉग को ट्रेन में ले जाना चाहते थे तो आपको एसी फर्स्ट क्लास का पूरा कूपा बुक करना पड़ता था. लेकिन, अब रेलवे द्वारा बनाई जा रही नई एलएचबी कोच में डॉग बॉक्स बनाए जा रहे हैं. सभी ट्रेन के गार्ड कोच में एक डॉग बॉक्स बनाया जायेगा. डॉग बॉक्स के लिए पैसेंजर एडवांस में बुकिंग सकते है.भारतीय रेलवे अपनी सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच लगातार बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. अभी तक एलएचबी कोच में पालतू जानवरों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं हुआ करती थी. ऐसी स्थिति में यात्रियों को एसी फर्स्ट क्लास का पुरा कूपा बुक करना पड़ता था. इससे यात्रियों को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ता था. लेकिन, अब यह डॉग बॉक्स लग जाने से यह खर्च कम हो जाएगा.क्या हुआ बदलावझांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एलएचबी कोच के गार्ड कंपार्टमेंट में डॉग बॉक्स लगाए जा रहे हैं. इससे जो यात्री अपने पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाना चाहते हैं उनके लिए आसानी हो जाएगी. अब यात्री एडवांस में डॉग बॉक्स बुक करवा कर आसानी से अपने पालतू जानवरों को ले जा सकते हैं..FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 22:25 IST
Source link
Congress seeks Amit Shah’s resignation over Red Fort blast; questions ‘serious security lapses’
Congress on Wednesday demanded the resignation of Union Home Minister Amit Shah over the alleged security lapses that…

