Uttar Pradesh

Vande Bharat Train: लखनऊ से देहरादून के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूटों पर होगा ठहराव



ऋषभ चौरसिया/लखनऊः ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब सहूलियत मिलेगी. लखनऊ से गोरखपुर के बाद अब हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से देहरादून के बीच चलेगी. यह ट्रेन उत्तर रेलवे के हिस्से में रहेगी, जो पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. ट्रेन सुबह देहरादून को जाएगी और रात में लखनऊ में वापस आ जाएगी. इससे एक दिन में देहरादून जाकर लौटा जा सकेगा. इस नवरात्र में समय सारणी और किराये की घोषणा हो सकती है.

वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए सुबह चलेगी और रात में लखनऊ लौटेगी. इस ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिनमें चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार की सुविधाएं होंगी. ट्रेन का रूट लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, और देहरादून तक होगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस यात्रा में पांच ठहराव स्थापित किए गए हैं. ट्रेन किराया 1200 से 18 00 रुपये के बीच की संभावित है.


लखनऊ से देहरादून सीधी ट्रेनपहले वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. लेकिन इस रूट पर पहले से ही तमाम ट्रेनें चल रही हैं, जैसे कि तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस आदि इसलिए, रेलवे प्रशासन ने फैसला किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से देहरादून के बीच चलाया जाए.

लखनऊ वासियों को होगी सुविधायह फैसला उत्तराखंड के लोगों की मांग के आधार पर किया गया है, लखनऊ में लगभग पांच लाख उत्तराखंड के लोग रहते हैं और उनकी यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस उपयुक्त होगी. वर्तमान में लखनऊ से देहरादून के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है और अन्य शहरों से चलने वाली ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरती है. हावड़ा-दून एक्सप्रेस को ऋषिकेश ले जाने का फैसला लिया गया है, जिससे कि इससे होने वाली समस्याएं कम होंगी
.FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:03 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

लखनऊ समाचार: एफआईआर अवैध, गिरफ्तारी गलत.. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एंटी लव जिहाद कानून के तहत दर्ज मामले में सरकार पर लगाया 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज एक एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Scroll to Top