Sports

ravindra jadeja is the only 2nd indian spinner to take 3 wickets against australia in world cup history | IND vs AUS: पहले वर्ल्ड कप मैच में ही रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कमाल, 1987 के बाद पहली बार हुआ ऐसा



Ravindra Jadeja Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 में रविवार(8 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर विश्व कप की बेहतरीन शुरुआत की है. भारत के लिए मैच विनर रहे विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) जिन्होंने सूझ-बूझ भरी साझेदारी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इसके साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुकाबले में कुछ ऐसा किया जो इससे पहले 1987 में हुआ था.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदाटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ(46) और डेविड वॉर्नर(41) ने बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी 27 रनों का योगदान दिया जबकि मिचेल स्टार्क ने भी 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि, विराट जीत से कुछ रन पहले आउट हो गए.
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में कंगारुओं को पहली पारी से ही बैकफुट पर धकेल दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिए. उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही जडेजा ने एक कमाल भी कर दिया. किसी भारतीय ने 1987 के बाद पहली बार ऐसा किया है. जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.
जडेजा ने किया बड़ा कमाल
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कमाल कर दिया. दरअसल, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए और इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बने हैं. इनसे पहले ये काम 1987 वर्ल्ड कप में दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह ने किया था. उन्होंने भी तीन विकेट लिए थे.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top