Sports

World Cup में रोहित शर्मा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले कैप्टन



World Cup 2023: IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस महामुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्डरोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा की उम्र इस समय 36 साल 161 दिन है और वह वर्ल्ड कप 2023 में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 1999 वर्ल्ड कप में जब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 36 साल 124 दिन थी.
ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले कैप्टन 
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अब टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं.इस सूची में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड (2007 विश्व कप, 34 साल 71 दिन), चौथे पर श्रीनिवास वेंकटराघवन (1979, 34 साल 56 दिन) और 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी (2015, 33 साल 262 दिन) हैं. खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने 251 वनडे मैचों में 48.85 की औसत और 90.53 के स्ट्राइक रेट के साथ 10,112 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का उच्चतम स्कोर 264 रन है. रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक 3 दोहरे शतक, 30 शतक और 52 अर्धशतक ठोके हैं.
वर्ल्ड कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान
36 साल 161 दिन – रोहित शर्मा (2023)*36 साल 124 दिन – एम अजहरुद्दीन (1999)34 साल 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007)34 साल 56 दिन – एस वेंकटराघवन (1979)33 साल 262 दिन – एमएस धोनी (2015)



Source link

You Missed

BJP government will fall if even one eligible voter is removed in Bengal: CM Mamata
Top StoriesNov 4, 2025

बीजेपी सरकार गिर जाएगी अगर बंगाल में एक भी योग्य मतदाता को हटाया जाए: मुख्यमंत्री ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्तमान अभियान को “तेज और राजनीतिक रूप से प्रेरित” कहा। “यदि एक भी पात्र…

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Scroll to Top