Uttar Pradesh

अगर आप भी करना चाहते हैं इत्र का व्यापार? मिलेगा 35% का अनुदान, जानें कैसे?



अंजली शर्मा/कन्नौज. इत्र व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना जिला उद्यान विभाग की तरफ से चलाई जा रही. जिसमें इत्र व्यापारियों को किसी भी अमाउंट के लोन पर 35% की सब्सिडी मिलेगी . यह उद्योग खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ा होना चाहिए. ऐसे में उस प्रकार के इत्र जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में प्रयोग होते हैं उनके लिए किसी भी प्रकार के लोन पर ये सब्सिडी मिलेगी.

जिला उद्यान विभाग अधिकारी सीपी अवस्थी ने बताया कि कन्नौज में इत्र व्यापारियों के लिए एक बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत इत्र व्यापारी को 35% तक की सब्सिडी सीधे उसके खाते में उद्योग स्थापित करने के लिए दी जाएगी. यह इत्र का व्यापार करने में इत्र व्यापारियों को सहायता प्रदान करेगी.इस योजना में आवेदन करने के लिए इत्र व्यापारी सीधे जिला उद्यान विभाग आकर संपर्क कर सकते हैं और अपने अभिलेख लाकर यहां पर अपना पंजीकरण भी कर सकते हैं.

ये दस्तावेज हैं जरूरीइस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी कन्नौज निवासी होना जरूरी है. वह कन्नौज जिला उद्यान विभाग में जाकर इस योजना से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकता है. इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक पासबुक, और भूमि अभिलेख होना जरूरी होते हैं. यह योजना पीएम फेम योजना के नाम से जानी जाती है.

इन उद्योगों में मिलेगा लाभइस योजना में गुलाब जल, केवड़ा, खस, नागर मोथा सहित उन इत्र उद्योग को लगाया जा सकता है जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में में प्रयोग किये जा सकते हैं.

कैसे मिलेगा लाभ?इस योजना के तहत लाभार्थी को जिला उद्यान विभाग से 35% की सब्सिडी सीधे उसके खाते में दे दी जाएगी. जैसे किसान बैंक से अगर 10 लाख रुपए का लोन करता है तो वह कम से कम 6 लाख बैंक से लोन ले सकता है और 4 लाख वह अपने निजी लगा सकता है. इस योजना में इत्र व्यापारियों को कई और फायदे मिलेंगे. इसमें व्यापारी 90% तक बैंक से लोन ले सकता है जबकि उसकी 10% निजी तौर पर लगाना होगा.वहीं बैंक को यह लोन अदा करने के लिए व्यापारी को 3 से 7 साल तक का समय दिया जाएगा. व्यापारी अपनी सुविधा अनुसार इस योजना में अपनी शर्तों पर आवेदन बड़े ही आराम से कर सकता है. व्यापारियों द्वारा 6 लाख लोन लेने पर उनको 35% की सब्सिडी 2 महीने के अंदर उनके बैंक खातों में पहुंच जाएगी. जिसमें 350000 रुपए उनको मिल जाएंगे तो वहीं मात्र 250000 की किस्त उनको जमा करनी होगी.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 20:03 IST



Source link

You Missed

SC refers to Delhi blast, denies bail to disabled man in terror case
Top StoriesNov 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ब्लास्ट के मामले में विकलांग व्यक्ति को आतंकवादी मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास हुए धमाके का संकेत दिया, जिसमें…

Scroll to Top