India vs Australia, KL Rahul Man of the match: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
विराट-राहुल की पार्टनरशिपचेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 199 रन पर सिमटी. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए. बाद में विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97*) ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. राहुल ने विजयी छक्का जड़ा. उन्होंने 115 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रनों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े. विराट और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की.
राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच
राहुल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मैच में विकेटकीपर के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली और वह तीसरे ही ओवर में बल्लेबाजी को भी उतर आए. इतना ही नहीं, बल्लेबाजी में भी उन्होंने करीब ओवर खेले. हालांकि मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर किसी ने धकेला तो वह केएल राहुल के अलावा एक खिलाड़ी और था.
जडेजा ने निभाई बड़ी भूमिका
टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने अपने 2 ओवर में ही 3 विकेट ले लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 41 रनों का योगदान दिया. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.
Post-parliamentary session tea party sees PM praise an opposition MP, crack jokes
With the curtain coming down on heated debates, fiery speeches and protests along with the Lok Sabha session,…

