Health

How To Get Rid Of Back Pain Peeth Dard Dur Karne Ke Upay Hot Water BAg Right Posture Yoga | Back Pain: पीठ दर्द की वजह से काम करने में हो रही दिक्कत, ऐसे दूर होगी परेशानी



How To Get Rid Of Back Pain: पीठ दर्द आजकल की जीवनशैली के कारण एक आम समस्या बन चुकी है, जो किसी भी मौसम में आपको परेशान कर सकता है. पीठ दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि बैठकर काम करना, लंबे समय तक एक ही पोजीशन में रहना, या गलत तरीके से सोना. हालांकि कुछ बातो का ख्याल रखेंगे तो ये प्रॉब्लम होगी ही नहीं. आइए जानते हैं कि बैक पेन से राहत पाने के लिए आप कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं.
पीठ दर्द दूर करने के उपाय1. हॉट वॉटर बैगहॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल काफी पॉपुलर है. आप गर्म पानी को इस बैग में भर लें और गर्म पानी के थेले को  दर्द की जगह पर रखकर इसे 15-20 मिनट के लिए रखें. इससे बैक पेन आसानी से ठीक हो सकता हैै.
2. एक्सरसाइजपीठ दर्द को कम करने के लिए आप व्यायाम कर सकते हैं.कमजोर पीठ को मजबूत बनाने के लिए पीठ के मांसपेशियों को टोन करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लें 
3. पेन रिलीवर डाइटदर्द के समय अंगूर, आम, अनार, लौकी, और खीरा जैसे फल और सब्जियां खाने से फायदा मिल सकता है क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं.
4. सही पोस्चरअगर हम गलत पोश्चर में सोते, चलते या बैठते हैं जिससे पीठ में दर्द बढ़ जाता है. सोते वक्त करवट लें, कुर्सी पर सीधे बैठकर काम करें, बदन सीधा करके चलें. इस पीठ का दर्द कम बहो जाएगा.
5. योगयोग के जरिए आप शरीर और दिमाग की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आप किसी अच्छे योग गुरु से मिलकर पीठ दर्द दूर करने का आसन पूछे और उसे फॉलो करें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top