Uttar Pradesh

ICC World Cup: लखनऊ में यहां मिल रहा ऑफलाइन भारत बनाम इंग्लैंड मैच का टिकट, बस इतनी है कीमत



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आईसीसी वर्ल्ड कप की ऑफलाइन टिकट रविवार से इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर दो पर मिलना शुरू हो गईं. ऑफलाइन टिकट मिलने की जैसे ही जानकारी क्रिकेट प्रेमियों को हुई. टिकट खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई. आजमगढ़, वाराणसी, दिल्ली और नोएडा से लेकर मऊ और हरदोई तक के लोग लाइन में लगे नजर आए. सभी के अंदर 29 अक्टूबर को यहां पर भारत बनाम इंग्लैंड का मैच देखने का उत्साह है. लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड के मैच का टिकट लोगों को नहीं मिल रहा है, जिससे लोग निराश नजर आए.हैरानी की बात यह है कि लोगों ने काउंटर पर बैठे लोगों से कहा कि इस मैच के लिए वो मुंह मांगी रकम देने के लिए तैयार हैं, इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिली. आजमगढ़ से आए अभिषेक प्रजापति ने बताया कि सुबह के 8:00 बजे ही वह लखनऊ पहुंच गए थे. बिना खाए पिए लाइन में लगे तो पता चला कि भारत बनाम इंग्लैंड का टिकट 3500 रूपए का है. वह 3500 रूपए देने के लिए तैयार थे. लेकिन कुछ ही देर बाद काउंटर पर बैठे लोगों ने बताया कि इंग्लैंड बनाम भारत का टिकट बिक गया है. उन्हें पांच लोगों का टिकट लेना था. निराश होकर अब वह 12 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के मैच की टिकट ले रहे हैं, जिसकी कीमत 500 है. प्रकाश नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह मलिहाबाद के रहने वाले हैं अपने भारतीय क्रिकेट टीम को करीब से देखना चाहते थे. इसलिए मैच के टिकट लेने आए थे. लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड मैच का टिकट नहीं मिला. जिससे उन्हें बहुत निराशा हुई है.35000 रुपए देने को तैयारमऊ से आए रविंद्र ने बताया उन्होंने कई बार इकाना स्टेडियम के फोन नंबर पर कॉल किया था तो उन्हें बताया गया कि ऑफलाइन टिकट भारत बनाम इंग्लैंड मैच का मिल जाएगा. इसलिए वह मऊ से यहां पर आ गए. लेकिन यहां आकर पता चला की टिकट नहीं मिलेगा. ऑनलाइन देख रहे हैं तो coming soon दिखा रहा है. ऐसे में अब वह करें तो क्या करें. वह कहते हैं कि 35000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं. इस मैच के लिए क्योंकि इस मैच को लेकर उनके अंदर काफी उत्साह था. लेकिन अब निराश ही हाथ लगी है. किसी भी दूसरे मैच की टिकट वह नहीं खरीदेंगे. अब सीधा यहां से मऊ चले जाएंगे.कुल पांच मैच इकाना स्टेडियम में होंगे.FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 16:38 IST



Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top